ETV Bharat / state

जबलपुर में 17 करोड़ की धान की चोरी, सरकार कर रही है निजी कंपनी पर FIR

जबलपुर के सात ओपन कैप में धान रखी गई थी. जिसके रखरखाव का जिम्मा अहमदाबाद की गो ग्रीन नाम की कंपनी को दिया गया था. जब इन ओपन कैप से धान उठाई गई, तो लगभग 8000 मेट्रिक टन धान कम पाई गई. निजी कंपनी पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Paddy worth crores stolen in Jabalpur
जबलपुर में 17 करोड़ की धान की चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 10:20 PM IST

जबलपुर में 17 करोड़ की धान की चोरी

जबलपुर। भारत धान का बड़ा उत्पादक देश है. भारत में इतना चावल बनाया जाता है कि वह अपनी जरूरत के बाद इसे विदेश में भी निर्यात करता है. भारत ने जब से चावल के निर्यात पर रोक लगाई है. उसके बाद से ही दुनिया भर में चावल के दाम बढ़ गए हैं. भारत सरकार ने यह सोचकर चावल के निर्यात पर रोक लगाई थी कि भारत की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और भारत में रहने वाले लोगों को पर्याप्त अनाज मुहैया करवाया जा सके. भारत सरकार को चावल के निर्यात से बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा भी मिलती है. भारत से 25% बासमती चावल का निर्यात किया जाता है और 75% मोटे चावल का निर्यात होता है. जो कई गरीब देश बुलवाते हैं, लेकिन सरकार की इस मनसा पर कुछ निजी कंपनियों और अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. वह धान का रख-रखाव सही ढंग से नहीं कर रहे हैं और करोड़ों रुपए की धान बर्बाद हो रही है.

क्या होता है ओपन कैंप: जबलपुर भारत का एक बड़ा धान उत्पादक क्षेत्र है. यहां हर साल 1000 करोड़ से ज्यादा की सरकारी धान खरीदी की जाती है. जबलपुर में 2022 में सरकार ने 4.50 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा था और 4.80 लाख टन धान खरीदी की गई थी. इसमें लगभग 380000 टन वेयरहाउस में रखी गई थी. बाकी लगभग 98000 टन धान को ओपन कैप में रखा गया था. वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एंड लॉजिस्टिक के जबलपुर के शाखा प्रबंधक एस आर निमोदा ने बताया कि ओपन कैप में 98700 मैट्रिक टन धान जबलपुर के सात स्थानों पर रखी गई थी.

इसमें हृदयपुर, बरखेड़ा, भरतपुर, बंदर कोला, तिलसनी, बीजापुर और दर्शनी में ओपन कैप बनाए गए थे. ओपन केप भंडारण का ऐसा तरीका होता है. जिसमें एक खुले स्थान पर कंक्रीट के प्लेटफार्म बनाए जाते हैं. इन प्लेटफॉर्मों के ऊपर धान को बोरों में भर के रखा जाता है और ऊपर से प्लास्टिक की कवर ढाका जाता है.

1
धान हुई खराब

गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ एफआईआर: इन सात ओपन कैप के रखरखाव का जिम्मा अहमदाबाद की गो ग्रीन नाम की कंपनी को सौंपा गया था. जब इन ओपन कैप से धान उठाई गई, तो लगभग 8000 मेट्रिक टन धान कम पाई गई. जिसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए बताई गई है. इस बारे में जब गो ग्रीन कंपनी से सरकार की एजेंसियों ने जानकारी चाही तो वह सही जानकारी नहीं दे पाए. इसके चलते वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन की ओर से गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ थाने में एफआईआर करने का फैसला लिया गया है. वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक के अधिकारियों ने गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ एक शिकायत पुलिस को दी है. जिसकी जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं.

इस मामले में सरकार की ओर से वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कंपनी ने जो शिकायत दी है. उसके आधार पर गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120b 409 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है.

हृदयपुर की साइट का मुआयना: ईटीवी भारत के संवाददाता विश्वजीत सिंह ने हृदयपुर नाम के गांव में बने ओपन कैप का मुआयना किया कि आखिर गड़बड़ी कहां हुई. यह साइट जबलपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर कटनी रोड पर है. यहां सैकड़ों प्लेटफार्म बने हुए थे. जिन पर बड़े पैमाने पर खराब धान बिखरी पड़ी थी. यहां धान पर पानी लगने की वजह से यह पूरी तरह सड़ चुकी थी, लेकिन इसे भी गो ग्रीन कंपनी बोरियों में भरवा रही थी. यहां लापरवाही एकदम स्पष्ट नजर आ रही है, ना तो जमीन के भीतर से आने वाले चूहों का प्रबंधन किया गया है और ना ही प्लास्टिक कवर को ही ठीक ढंग से ढाका गया था. जिसकी वजह से पानी स्टॉक के भीतर चला गया और अंदर रखी धान बर्बाद हो गई.

1
धान की बर्बादी

वेयरहाउसिंग कर्मचारियों के लापरवाही: हालांकि इस मामले में वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन अपनी गलती नहीं मान रहा है. जबकि इन ओपन कैप के निगरानी का काम वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक का ही था. इसमें ऐसा बताया जा रहा है कि जो कम पाई गई है उसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए है. सरकार के पास गो ग्रीन कंपनी की ओर से जो सुरक्षित राशि जमा की गई है. उसको प्रशासन ने शीज कर लिया है. बाकी पैसे की वसूली के लिए एफआईआर की जा रही है.

यहां पढ़ें...

इसमें कुछ धान खराब हुई है और बड़े पैमाने पर धान कि चोरी हुई है. गो ग्रीन कंपनी पर बालाघाट जिले में भी एफआईआर हुई है. जो धान सड़ गई. उसका पैसा निजी कंपनी से वसूल पाना बड़ी टेढ़ी खीर है. ऐसी स्थिति में यह पैसा बर्बाद हो गया. जबलपुर में हर साल इसी तरीके से करोड़ों रुपए की धान सड़ जाती है और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जाती है.

जबलपुर में 17 करोड़ की धान की चोरी

जबलपुर। भारत धान का बड़ा उत्पादक देश है. भारत में इतना चावल बनाया जाता है कि वह अपनी जरूरत के बाद इसे विदेश में भी निर्यात करता है. भारत ने जब से चावल के निर्यात पर रोक लगाई है. उसके बाद से ही दुनिया भर में चावल के दाम बढ़ गए हैं. भारत सरकार ने यह सोचकर चावल के निर्यात पर रोक लगाई थी कि भारत की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और भारत में रहने वाले लोगों को पर्याप्त अनाज मुहैया करवाया जा सके. भारत सरकार को चावल के निर्यात से बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा भी मिलती है. भारत से 25% बासमती चावल का निर्यात किया जाता है और 75% मोटे चावल का निर्यात होता है. जो कई गरीब देश बुलवाते हैं, लेकिन सरकार की इस मनसा पर कुछ निजी कंपनियों और अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. वह धान का रख-रखाव सही ढंग से नहीं कर रहे हैं और करोड़ों रुपए की धान बर्बाद हो रही है.

क्या होता है ओपन कैंप: जबलपुर भारत का एक बड़ा धान उत्पादक क्षेत्र है. यहां हर साल 1000 करोड़ से ज्यादा की सरकारी धान खरीदी की जाती है. जबलपुर में 2022 में सरकार ने 4.50 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा था और 4.80 लाख टन धान खरीदी की गई थी. इसमें लगभग 380000 टन वेयरहाउस में रखी गई थी. बाकी लगभग 98000 टन धान को ओपन कैप में रखा गया था. वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एंड लॉजिस्टिक के जबलपुर के शाखा प्रबंधक एस आर निमोदा ने बताया कि ओपन कैप में 98700 मैट्रिक टन धान जबलपुर के सात स्थानों पर रखी गई थी.

इसमें हृदयपुर, बरखेड़ा, भरतपुर, बंदर कोला, तिलसनी, बीजापुर और दर्शनी में ओपन कैप बनाए गए थे. ओपन केप भंडारण का ऐसा तरीका होता है. जिसमें एक खुले स्थान पर कंक्रीट के प्लेटफार्म बनाए जाते हैं. इन प्लेटफॉर्मों के ऊपर धान को बोरों में भर के रखा जाता है और ऊपर से प्लास्टिक की कवर ढाका जाता है.

1
धान हुई खराब

गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ एफआईआर: इन सात ओपन कैप के रखरखाव का जिम्मा अहमदाबाद की गो ग्रीन नाम की कंपनी को सौंपा गया था. जब इन ओपन कैप से धान उठाई गई, तो लगभग 8000 मेट्रिक टन धान कम पाई गई. जिसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए बताई गई है. इस बारे में जब गो ग्रीन कंपनी से सरकार की एजेंसियों ने जानकारी चाही तो वह सही जानकारी नहीं दे पाए. इसके चलते वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन की ओर से गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ थाने में एफआईआर करने का फैसला लिया गया है. वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक के अधिकारियों ने गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ एक शिकायत पुलिस को दी है. जिसकी जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं.

इस मामले में सरकार की ओर से वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कंपनी ने जो शिकायत दी है. उसके आधार पर गो ग्रीन कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120b 409 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है.

हृदयपुर की साइट का मुआयना: ईटीवी भारत के संवाददाता विश्वजीत सिंह ने हृदयपुर नाम के गांव में बने ओपन कैप का मुआयना किया कि आखिर गड़बड़ी कहां हुई. यह साइट जबलपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर कटनी रोड पर है. यहां सैकड़ों प्लेटफार्म बने हुए थे. जिन पर बड़े पैमाने पर खराब धान बिखरी पड़ी थी. यहां धान पर पानी लगने की वजह से यह पूरी तरह सड़ चुकी थी, लेकिन इसे भी गो ग्रीन कंपनी बोरियों में भरवा रही थी. यहां लापरवाही एकदम स्पष्ट नजर आ रही है, ना तो जमीन के भीतर से आने वाले चूहों का प्रबंधन किया गया है और ना ही प्लास्टिक कवर को ही ठीक ढंग से ढाका गया था. जिसकी वजह से पानी स्टॉक के भीतर चला गया और अंदर रखी धान बर्बाद हो गई.

1
धान की बर्बादी

वेयरहाउसिंग कर्मचारियों के लापरवाही: हालांकि इस मामले में वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन अपनी गलती नहीं मान रहा है. जबकि इन ओपन कैप के निगरानी का काम वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक का ही था. इसमें ऐसा बताया जा रहा है कि जो कम पाई गई है उसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए है. सरकार के पास गो ग्रीन कंपनी की ओर से जो सुरक्षित राशि जमा की गई है. उसको प्रशासन ने शीज कर लिया है. बाकी पैसे की वसूली के लिए एफआईआर की जा रही है.

यहां पढ़ें...

इसमें कुछ धान खराब हुई है और बड़े पैमाने पर धान कि चोरी हुई है. गो ग्रीन कंपनी पर बालाघाट जिले में भी एफआईआर हुई है. जो धान सड़ गई. उसका पैसा निजी कंपनी से वसूल पाना बड़ी टेढ़ी खीर है. ऐसी स्थिति में यह पैसा बर्बाद हो गया. जबलपुर में हर साल इसी तरीके से करोड़ों रुपए की धान सड़ जाती है और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.