ETV Bharat / state

MP Monsoon Update News: जबलपुर में बीते 24 घंटों में हुई 55 मिलीमीटर, किसानों के लिए अच्छा संकेत - mp news

आया आया मानसून झूम... मध्यप्रदेश में शनिवार को एंट्री के 24 घंटे में ही मानसून ने पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया है. रविवार दोपहर बाद भोपाल में तेज बारिश होने लगी. जिससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, गुना, खजुराहो, रायसेन, शिवपुरी, मंडला और सागर समेत कई जिलों में बारिश हुई है. जबलपुर में 55 मिली बारिश हुई है.

heavy rain  Jabalpur
जबलपुर में भारी बारिश
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 11:02 PM IST

जबलपुर में झमाझम बारिश

जबलपुर। जिले में बीते 24 घंटों से जोरदार बारिश जारी है. पहली मानसून की बारिश ने शहर तरबतर कर दिया है. तेज गर्मी की वजह से जबलपुर के लोग परेशान थे और पारा 42 डिग्री के आसपास चल रहा था. वही किसानों को भी मानसून की तेज बारिश की जरूरत थी, क्योंकि खरीफ की फसल के पहले मानसून की तेज बारिश ही खेतों को तैयार करती है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की बारिश है और अभी लगातार दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई जा रही है. 1 महीने की लंबी गर्मी के बाद बारिश की वजह से मौसम में ठंडक आ गई है. सामान्य तौर पर मध्यप्रदेश में मानसून 22 जून को आता था जो इस बार 4 दिन बाद आया है. शुरुआती बारिश जोरदार हुई है. लोगों ने इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद लगा रखी है.

monsoon progress in india
भारत में मानसून की स्थिति
जबलपुर में भारी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में जबलपुर में 55 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. मई के महीने में भी जबलपुर में जोरदार बारिश हुई थी. जबलपुर नगर निगम ने शहर के कुछ इलाकों में पानी की कमी होने की वजह से वॉटर सप्लाई दिन में एक बार करने की बात कही थी, लेकिन लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से खंदारी और परियत जलाशयों में अब पानी की कमी की समस्या नहीं होगी. नगर निगम अब पानी की सप्लाई में भी कमी ना करें. खेती के लिए भी यह बारिश बहुत जरूरी थी. मूंग की फसल होने के बाद ज्यादातर किसानों के खेत खाली पड़े हुए थे. किसान इन में खरीफ की फसल लगाने की तैयारी कर रहे थे. मानसून तेजी से बरस जाए तो खरीफ की फसलों की बोनी शुरू हो सकेगी. जबलपुर के आसपास सोयाबीन धान और मक्का की बोनी बड़े पैमाने पर होती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शहडोल पर पीएम नरेंद्र मोदी के दौरा स्थगित: जबलपुर संभाग में यह बारिश हो रही है. इसकी वजह से मौसम खराब है. इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरा स्थगित हो गया है. क्योंकि बीते दिनों खराब मौसम की वजह से बालाघाट में होने वाली सभा में गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए थे. हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

जबलपुर में झमाझम बारिश

जबलपुर। जिले में बीते 24 घंटों से जोरदार बारिश जारी है. पहली मानसून की बारिश ने शहर तरबतर कर दिया है. तेज गर्मी की वजह से जबलपुर के लोग परेशान थे और पारा 42 डिग्री के आसपास चल रहा था. वही किसानों को भी मानसून की तेज बारिश की जरूरत थी, क्योंकि खरीफ की फसल के पहले मानसून की तेज बारिश ही खेतों को तैयार करती है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की बारिश है और अभी लगातार दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई जा रही है. 1 महीने की लंबी गर्मी के बाद बारिश की वजह से मौसम में ठंडक आ गई है. सामान्य तौर पर मध्यप्रदेश में मानसून 22 जून को आता था जो इस बार 4 दिन बाद आया है. शुरुआती बारिश जोरदार हुई है. लोगों ने इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद लगा रखी है.

monsoon progress in india
भारत में मानसून की स्थिति
जबलपुर में भारी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में जबलपुर में 55 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. मई के महीने में भी जबलपुर में जोरदार बारिश हुई थी. जबलपुर नगर निगम ने शहर के कुछ इलाकों में पानी की कमी होने की वजह से वॉटर सप्लाई दिन में एक बार करने की बात कही थी, लेकिन लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से खंदारी और परियत जलाशयों में अब पानी की कमी की समस्या नहीं होगी. नगर निगम अब पानी की सप्लाई में भी कमी ना करें. खेती के लिए भी यह बारिश बहुत जरूरी थी. मूंग की फसल होने के बाद ज्यादातर किसानों के खेत खाली पड़े हुए थे. किसान इन में खरीफ की फसल लगाने की तैयारी कर रहे थे. मानसून तेजी से बरस जाए तो खरीफ की फसलों की बोनी शुरू हो सकेगी. जबलपुर के आसपास सोयाबीन धान और मक्का की बोनी बड़े पैमाने पर होती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शहडोल पर पीएम नरेंद्र मोदी के दौरा स्थगित: जबलपुर संभाग में यह बारिश हो रही है. इसकी वजह से मौसम खराब है. इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरा स्थगित हो गया है. क्योंकि बीते दिनों खराब मौसम की वजह से बालाघाट में होने वाली सभा में गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए थे. हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.