जबलपुर। जिले में बीते 24 घंटों से जोरदार बारिश जारी है. पहली मानसून की बारिश ने शहर तरबतर कर दिया है. तेज गर्मी की वजह से जबलपुर के लोग परेशान थे और पारा 42 डिग्री के आसपास चल रहा था. वही किसानों को भी मानसून की तेज बारिश की जरूरत थी, क्योंकि खरीफ की फसल के पहले मानसून की तेज बारिश ही खेतों को तैयार करती है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की बारिश है और अभी लगातार दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई जा रही है. 1 महीने की लंबी गर्मी के बाद बारिश की वजह से मौसम में ठंडक आ गई है. सामान्य तौर पर मध्यप्रदेश में मानसून 22 जून को आता था जो इस बार 4 दिन बाद आया है. शुरुआती बारिश जोरदार हुई है. लोगों ने इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद लगा रखी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
शहडोल पर पीएम नरेंद्र मोदी के दौरा स्थगित: जबलपुर संभाग में यह बारिश हो रही है. इसकी वजह से मौसम खराब है. इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरा स्थगित हो गया है. क्योंकि बीते दिनों खराब मौसम की वजह से बालाघाट में होने वाली सभा में गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए थे. हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.