ETV Bharat / state

MP Mission 2023 जबलपुर में BJP की बैठक, 2018 में मिली हार पर दिग्गजों का मंथन - जबलपुर में बीजेपी की बैठक

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है. वहीं साल 2018 में मिली हार हार के कारणों का पता लगाने बीजेपी में मंथन किया जा रहा है. गरुवार को हुई बीजेपी की इस बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

bjp meeting in jabalpur
जबलपुर में बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 9:31 PM IST

जबलपुर में बीजेपी की बैठक

जबलपुर। जिले में भारतीय जनता पार्टी की संभागीय स्तर की बैठक हुई. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह, कविता पाटीदार, गौरीशंकर बिसेन सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी विधानसभा, लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. पार्टी के सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव पेश किए. इस दौरान साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर भी विश्लेषण किया गया. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन कमियों को दूर करने का निर्णय लिया, जिनकी वजह से पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है.

वीडी शर्मा बोले कांग्रेस ने दिया धोखा: कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना था कि कर्ज माफी का मुद्दा कांग्रेस ने झूठ बोलकर, कपट और छल करके किसानों को धोखा दिया था. उस समय की जो कवायत थी, उसे आज हमारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार पूरा कर रही हैं. इसलिए किसानों और युवाओं को धोखा देने वाले सरकार कमलनाथ और दिग्विजय की रही है. जिन्होंने हर प्रकार से धोखा दिया. वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही. इसलिए इस दिशा में हर किसान को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि से लेकर सड़क बिजली पानी से लेकर, किसान कैसे उसकी आय दोगुनी हो और आत्मनिर्भर देश बने, प्रदेश में इस पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है.

BJP Mission 2023: रातापानी में बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग, सीएम समेत पहुंचे कई दिग्गज नेता

विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी में भिन्नता नहीं: श्री राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता चंपत राय द्वारा राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा करने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कहा जो इस स्तर के बड़े पदाधिकारी होते हैं, उनका मन मस्तिष्क भी बड़ा होता है, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग भी शामिल है. इसलिए उसकी तारीफ करना आसान नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और भाजपा में मत भिन्नता नहीं है.

जबलपुर में बीजेपी की बैठक

जबलपुर। जिले में भारतीय जनता पार्टी की संभागीय स्तर की बैठक हुई. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह, कविता पाटीदार, गौरीशंकर बिसेन सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी विधानसभा, लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. पार्टी के सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव पेश किए. इस दौरान साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर भी विश्लेषण किया गया. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन कमियों को दूर करने का निर्णय लिया, जिनकी वजह से पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है.

वीडी शर्मा बोले कांग्रेस ने दिया धोखा: कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना था कि कर्ज माफी का मुद्दा कांग्रेस ने झूठ बोलकर, कपट और छल करके किसानों को धोखा दिया था. उस समय की जो कवायत थी, उसे आज हमारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार पूरा कर रही हैं. इसलिए किसानों और युवाओं को धोखा देने वाले सरकार कमलनाथ और दिग्विजय की रही है. जिन्होंने हर प्रकार से धोखा दिया. वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही. इसलिए इस दिशा में हर किसान को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि से लेकर सड़क बिजली पानी से लेकर, किसान कैसे उसकी आय दोगुनी हो और आत्मनिर्भर देश बने, प्रदेश में इस पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है.

BJP Mission 2023: रातापानी में बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग, सीएम समेत पहुंचे कई दिग्गज नेता

विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी में भिन्नता नहीं: श्री राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता चंपत राय द्वारा राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा करने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कहा जो इस स्तर के बड़े पदाधिकारी होते हैं, उनका मन मस्तिष्क भी बड़ा होता है, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग भी शामिल है. इसलिए उसकी तारीफ करना आसान नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और भाजपा में मत भिन्नता नहीं है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.