ETV Bharat / state

MP Ladli Behna Yojana: जबलपुर में CM शिवराज का नया ऐलान, अब अविवाहित लड़कियों को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ - अविवाहित लड़कियों को लाड़ली बहना योजना का लाभ

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने जबलपुर में एक और नई घोषणा की. सीएम ने नई सौगात देते हुए अपनी बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना में अब अविवाहित लड़कियों को जोड़ने का ऐलान किया है.

MP Ladli Behna Yojana
सीएम शिवराज का नया ऐलान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:28 PM IST

जबलपुर। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में घोषणाओं की बयार आई है. एक के बाद एक एक घोषणाएं नेता करते जा रहा है. वहीं सीएम शिवराज भी घोषणाएं करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बार उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर फिर एक नया ऐलान किया है. जबलपुर में आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि अब अविवाहित लड़कियों को भी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का फायदा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में 4 घंटे देरी से पहुंचे.

  • लाड़ली बहनों का परिवार 1 करोड़ 32 लाख का हो गया है।

    अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी ₹450 में दिया जाएगा।

    : माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#BJPKiJanAashirvadYatra pic.twitter.com/PAhbWjFISN

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविवाहित लड़कियों को भी मिलेगा लाडली बहना का पैसा: सीएम शिवराज ने इस मौके पर घोषणा की है कि अब लाडली बहना योजना में अविवाहित लड़कियों को भी पैसा दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने कहा कि लाड़ली बहनों का परिवार 1 करोड़ 32 लाख का हो गया है. अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा. साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी ₹450 में दिया जाएगा. बता दें 11 सितंबर को सीएम ने लाड़ली बहना योजना में महिलाओं की आयु सीमा घटाने का भी ऐलान किया था. सीएम ने आयु सीमा घटाकर 23 वर्ष से 21 वर्ष की है. जिसके बाद 21 साल की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. इस जन आशीर्वाद यात्रा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. यह यात्रा जबलपुर के पश्चिम विधानसभा और कैंट विधानसभा से निकली.

सीएम बोले-कांग्रेस बौखलाए: इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में हनुमान जी की मडिया में पूजा अर्चन करने के बाद यात्रा शुरू की. सीएम शिवराज ने कहा कि उनकी योजनाओं की वजह से जनता बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. वहीं कांग्रेस जो सनातन धर्म का अपमान कर रही है. उससे जनता आक्रोशित है, शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं.

यहां पढ़ें...

4 घंटे देरी से पहुंची सीएम: जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री लगभग 4 घंटे देर से पहुंचे. जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा 3 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री 7:00 बजे जबलपुर पहुंचे. लंबे समय तक इंतजार करते-करते भारतीय जनता पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता वापस घरों की ओर लौट गए. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो सभाओं को भी संबोधित किया. एक सभा जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में रखी गई और दूसरी सभा जबलपुर की कैंट विधानसभा में रखी गई. मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में जबलपुर के पश्चिम विधानसभा के टिकट चाहने वाले तमाम उम्मीदवारों ने मंच सजा रखे हैं. पूरी यात्रा के दौरान लगभग 40 से ज्यादा मंचों पर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है.

जबलपुर। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में घोषणाओं की बयार आई है. एक के बाद एक एक घोषणाएं नेता करते जा रहा है. वहीं सीएम शिवराज भी घोषणाएं करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बार उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर फिर एक नया ऐलान किया है. जबलपुर में आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि अब अविवाहित लड़कियों को भी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का फायदा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में 4 घंटे देरी से पहुंचे.

  • लाड़ली बहनों का परिवार 1 करोड़ 32 लाख का हो गया है।

    अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी ₹450 में दिया जाएगा।

    : माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#BJPKiJanAashirvadYatra pic.twitter.com/PAhbWjFISN

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविवाहित लड़कियों को भी मिलेगा लाडली बहना का पैसा: सीएम शिवराज ने इस मौके पर घोषणा की है कि अब लाडली बहना योजना में अविवाहित लड़कियों को भी पैसा दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने कहा कि लाड़ली बहनों का परिवार 1 करोड़ 32 लाख का हो गया है. अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा. साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी ₹450 में दिया जाएगा. बता दें 11 सितंबर को सीएम ने लाड़ली बहना योजना में महिलाओं की आयु सीमा घटाने का भी ऐलान किया था. सीएम ने आयु सीमा घटाकर 23 वर्ष से 21 वर्ष की है. जिसके बाद 21 साल की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. इस जन आशीर्वाद यात्रा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. यह यात्रा जबलपुर के पश्चिम विधानसभा और कैंट विधानसभा से निकली.

सीएम बोले-कांग्रेस बौखलाए: इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में हनुमान जी की मडिया में पूजा अर्चन करने के बाद यात्रा शुरू की. सीएम शिवराज ने कहा कि उनकी योजनाओं की वजह से जनता बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. वहीं कांग्रेस जो सनातन धर्म का अपमान कर रही है. उससे जनता आक्रोशित है, शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं.

यहां पढ़ें...

4 घंटे देरी से पहुंची सीएम: जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री लगभग 4 घंटे देर से पहुंचे. जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा 3 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री 7:00 बजे जबलपुर पहुंचे. लंबे समय तक इंतजार करते-करते भारतीय जनता पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता वापस घरों की ओर लौट गए. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो सभाओं को भी संबोधित किया. एक सभा जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में रखी गई और दूसरी सभा जबलपुर की कैंट विधानसभा में रखी गई. मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में जबलपुर के पश्चिम विधानसभा के टिकट चाहने वाले तमाम उम्मीदवारों ने मंच सजा रखे हैं. पूरी यात्रा के दौरान लगभग 40 से ज्यादा मंचों पर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.