जबलपुर। जबलपुर निवासी डॉ. निश्चय सक्सेना ने याचिका दायर कर बताया कि उन्होंने भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. परीक्षा परिणाम आने के बाद याचिकाकर्ता ने मेडिकल विश्वविद्यालय में डिग्री के लिए आवेदन किया. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने दलील दी कि डिग्री के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मात्र 100 रुपये का शुल्क निर्धारण किया गया है. लेकिन याचिकाकर्ता से डिग्री के लिए 3 लाख 65 हजार रुपए की मांग की गई.
MP High Court जिला न्यायालय अब अधीनस्थ न्यायपालिका की जगह जिला न्यायपालिका कहलाएगी
अतिरिक्त फीस वापस कराने की मांग : छात्र ने उच्चाधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की, लेकिन अंतत: उसे इतनी राशि चुकानी पड़ी. अधिवक्ता संघी ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता एनआरआई है, लेकिन अन्य ऐसे उम्मीदवारों से भी विवि प्रशासन ने डिग्री के लिए मात्र 100 रुपए ही शुल्क लिया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को नियमों से बाहर जाकर इतनी बड़ी राशि वसूलने का अधिकार नहीं है. मांग की गई कि याचिकाकर्ता से वसूली गई अतिरिक्त राशि उसे वापस कराई जाए. इस संबंध में मेडिकल यूनिवर्सिटी अधिकारियों का कहना है कि साल 2014 में बने अध्यादेश के हिसाब से संबंधित छात्र से फीस ली गई.