जबलपुर। शहर के बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोककर उनके साथ सेल्फी खिंचवाई. शिवराज सिंह चौहान ने भी बड़ी सहजता से बच्चों का जोश देखकर उनके साथ फोटो शेयर की. दरअसल, शुक्रवार को जबलपुर में सैकड़ों महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखियां बांधी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जब जबलपुर से वापस भोपाल के लिए लौट रहे थे तो अचानक कुछ बच्चों ने उनका रास्ता रोक लिया और काफिला धीमे हुआ. एक बेहद उत्साही बच्चा काफिले के करीब आ गया और उसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो खिंचवाने की जिद्द की. ऐसे में सीएम ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई.
सियासत में रिश्तों की अहमियत: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सियासत में हमेशा लोगों से रिश्ते बनाने की कोशिश की. काफी हद तक वे इसमें कामयाब साबित हुए और इसीलिए मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह को लोग मामा के रूप में ही ज्यादा जानते हैं. हालांकि, वे इन दिनों में अपनी मामा की छवि को कम करते हुए भाई की छवि बनाने में लगे हुए हैं और खुद को बहनों का भाई कहते हुए नजर आते हैं. इसी छवि के चलते शिवराज सिंह चौहान का काफिला जबलपुर में रोड शो के दौरान निकला.
ये खबरें भी पढ़ें... |
शिवराज मामा को सैंकड़ों महिलाओं ने राखी भेंट की: जबलपुर में वे सभा के लिए आए थे, तब भी सैकड़ों महिलाओं ने उन्हें राखी भेंट की. कुछ महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी भी.