जबलपुर। बीजेपी के पूर्व पार्षद अनिल भल्ला के खिलाफ स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत की है. दरअसल, अनिल भल्ला ने पहले तो क्षेत्र में सभी लोगों के साथ मिलकर एक सामुदायिक भवन बनवाया और अब उसी भवन पर कब्जा करने की फिराक में है. उसने भवन में अपने नाम का एक शिलालेख लगवाया, जिसका जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो अपने भाई महेंद्र भल्ला के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव भी किया.
बीजेपी नेता की गुंडागर्दी! (hooliganism of Former BJP councilor)
पूर्व मनोनीत भाजपा पार्षद अनिल भल्ला अपनी राजनीति के रसूख में इस कदर चूर है कि उसने सभी लोगों के प्रयास से बनाए गए समुदायिक भवन में न सिर्फ अपने नाम का शिलालेख पत्थर लगवा लिया, बल्कि समुदाय भवन की चाबी तक अपने पास रख ली. स्थानीय लोग जब सामुदायिक भवन की चाबी लेने भाजपा नेता के पास पहुंचे तो उसके भाई महेंद्र भल्ला ने लोगों के साथ जमकर मारपीट की.
हड़कंप! रीवा में 24 घंटों में 4 बच्चे लापता, तलाश में जुटी पुलिस
सभी के प्रयास से बना सामुदायिक भवन
स्थानीय निवासी किरण प्रकाश ने बताया कि बेदी नगर में काफी समय से एक सामुदायिक भवन की मांग रही है. लिहाजा स्थानीय लोगों ने मिलकर एक सामुदायिक भवन बनवाया, जिसमें क्षेत्रवासी कोई भी अपना कार्यक्रम कर सकते हैं. इसके लिए बकायदा एक सोसाइटी भी बनाई गई जो कि सभी लेनदेन और सामुदायिक भवन का मेंटेनेंस देखती थी. इसी बीच पूर्व भाजपा नेता अनिल भल्ला ने समुदाय भवन पर कब्जा करते हुए अपने नाम का एक पत्थर लगवा दिया है.
गुस्साए लोगों ने घेरा थाना
स्थानीय लोगों से बिना पूछे ही भाजपा नेता अनिल भल्ला ने अपनी राजनीति के रसूख में सामुदायिक भवन के बाहर अपने नाम का पत्थर लगवा दिया. जिसकी जानकारी लेने के लिए जब स्थानीय लोग पहुंचे तो अनिल भल्ला और उसके भाई महेंद्र भल्ला ने मारपीट की. इस मारपीट से आक्रोशित लोगों ने गढ़ा थाने का घेराव कर दिया. पीड़ितों की शिकायत पर थाना प्रभारी राकेश तिवारी का कहना है कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.