ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: प्रियंका की जबलपुर सभा को लेकर BJP ने लगाया निगम मिशनरी के दुरुपयोग का आरोप, कांग्रेस ने दिया करारा जवाब

मध्यप्रदेश में सोमवार को हुई प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी कभी कांग्रेस को ट्रोल कर रही है तो कभी सभा में फर्जी भीड़ इकठ्ठा करने और निगम मिशनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. वहीं जवाब में कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.

MP Chunav 2023
प्रियंका की सभा को लेकर गरमाई राजनीति
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 9:32 AM IST

बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

जबलपुर। जिले में सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर बीजेपी ने फर्जी भीड़ इकठ्ठा करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि प्रियंका गांधी की सभा में फर्जी भीड़ थी. बीजेपी का आरोप है कि प्रियंका की सभा में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को जबरन ले जाया गया था. प्रियंका गांधी की रैली में भीड़ बढ़ाने के आरोपों को जबलपुर निगम के महापौर व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने फर्जी बताया है. उनका कहना है कि बीजेपी इस तरह के हथकंडे करती रही है, इसलिए कांग्रेस के सफल कार्यक्रम पर सवाल खड़े करने की कोशिश कर रही है.

निगम मिशनरी का दुरुपयोग,भाजपा का आरोप: भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ बढ़ाने के लिए जबलपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को गोल बाजार में कांग्रेस की सभा में बुलाया गया था. इसके साथ ही नगर निगम सफाई कर्मचारियों को नगर निगम के काम से हटाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभा स्थल पर ड्यूटी लगा दी गई थी. भाजपा नेता का आरोप है कि जनता खुद कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थी, बल्कि जबरन लोगों को यहां लाया गया था. भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस के महापौर ने पार्टी के कार्यक्रम में नगर निगम की मशीनरी का दुरुपयोग किया है.

MP Chunav 2023
प्रियंका की सभा में जुटी भीड़

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने दिया ये जवाब

कांग्रेस का जवाब: बीजेपी के इस आरोप का खंडन करते हुए नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निगम के कुछ सफाई कर्मचारियों प्रियंका गांधी को सुनने के लिए पहुंचे थे. हालांकि उन्हें जबरदस्ती नहीं बुलाया गया था, लेकिन जहां सभा हुई थी, वहां हजारों की तादाद में लोग थे. ऐसे में दो ढाई सौ सफाई कर्मियों की वजह से कांग्रेस की सभा में कोई फर्क नहीं पड़ता. हालांकि महापौर ने प्रति उत्तर में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पास ऐसे सबूत हैं की मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में बीजेपी ने लोगों को फर्जी फोन लगाकर यह कहा था कि आपको गैरिसन मैदान पर एक ₹1000 नगद दिया जा रहा है, इसलिए कार्यक्रम में पहुंचे. कांग्रेस नेता का आरोप है कि बीजेपी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करती है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जबरन भीड़ बढ़ाने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों में बुलाया जाता है.

बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

जबलपुर। जिले में सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर बीजेपी ने फर्जी भीड़ इकठ्ठा करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि प्रियंका गांधी की सभा में फर्जी भीड़ थी. बीजेपी का आरोप है कि प्रियंका की सभा में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को जबरन ले जाया गया था. प्रियंका गांधी की रैली में भीड़ बढ़ाने के आरोपों को जबलपुर निगम के महापौर व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने फर्जी बताया है. उनका कहना है कि बीजेपी इस तरह के हथकंडे करती रही है, इसलिए कांग्रेस के सफल कार्यक्रम पर सवाल खड़े करने की कोशिश कर रही है.

निगम मिशनरी का दुरुपयोग,भाजपा का आरोप: भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ बढ़ाने के लिए जबलपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को गोल बाजार में कांग्रेस की सभा में बुलाया गया था. इसके साथ ही नगर निगम सफाई कर्मचारियों को नगर निगम के काम से हटाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभा स्थल पर ड्यूटी लगा दी गई थी. भाजपा नेता का आरोप है कि जनता खुद कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थी, बल्कि जबरन लोगों को यहां लाया गया था. भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस के महापौर ने पार्टी के कार्यक्रम में नगर निगम की मशीनरी का दुरुपयोग किया है.

MP Chunav 2023
प्रियंका की सभा में जुटी भीड़

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने दिया ये जवाब

कांग्रेस का जवाब: बीजेपी के इस आरोप का खंडन करते हुए नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निगम के कुछ सफाई कर्मचारियों प्रियंका गांधी को सुनने के लिए पहुंचे थे. हालांकि उन्हें जबरदस्ती नहीं बुलाया गया था, लेकिन जहां सभा हुई थी, वहां हजारों की तादाद में लोग थे. ऐसे में दो ढाई सौ सफाई कर्मियों की वजह से कांग्रेस की सभा में कोई फर्क नहीं पड़ता. हालांकि महापौर ने प्रति उत्तर में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पास ऐसे सबूत हैं की मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में बीजेपी ने लोगों को फर्जी फोन लगाकर यह कहा था कि आपको गैरिसन मैदान पर एक ₹1000 नगद दिया जा रहा है, इसलिए कार्यक्रम में पहुंचे. कांग्रेस नेता का आरोप है कि बीजेपी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करती है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जबरन भीड़ बढ़ाने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों में बुलाया जाता है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.