जबलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके नेताओं ने मंदिरों में भ्रष्टाचार किया है और केदारनाथ का सोना चुराकर पीतल कर दिया गया है. महाकाल में मूर्तियों के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है. कुलदीप राठौर मध्य प्रदेश के महाकौशल इलाके में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के सर्वे के लिए आए हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में कुलदीप राठौर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस को चुनाव जिता कर लाए थे.
मंदिरों में भ्रष्टाचार: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो मंदिरों में भ्रष्टाचार कर रही है. केदारनाथ के मंदिर में सोना लगा हुआ था लेकिन वहां के धार्मिक संतों ने आरोप लगाया है कि सोने को पीतल में बदल दिया गया और यह सब भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुआ." कुलदीप राठौर का कहना है कि उज्जैन के महाकाल के मंदिर में छोटे सी आंधी में जिस तरीके से मूर्तियां नष्ट हो गई, उससे यह स्पष्ट है कि इसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और भ्रष्टाचार किया गया.
यूनिफॉर्म सिविल कोड: कांग्रेस नेता कुलदीप राठौर का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी चुनाव के ठीक पहले यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट की बात इसलिए कर रही है. क्योंकि उसके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. ऐसे में बिना जरूरत के मुद्दे खड़े किए जा रहे हैं, ताकि जनता का ध्यान भटका या जा सके. यूनिफॉर्म सिविल कोड भी ऐसा ही एक मुद्दा है. जिस की जनता को जरूरत नहीं है लेकिन बीजेपी इसे मुद्दा बना रही है."
Also Read |
कार्यकर्ता तय करेंगे टिकट: कुलदीप राठौर का कहना है कि "उन्हें महाकौशल और विंध्य क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है और वे कांग्रेस पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता जैसे तय करेंगे उसी को कांग्रेस की टिकट दी जाएगी. कुलदीप राठौर ने बताया कि "उन्होंने हिमाचल का चुनाव इसी तरीके से लड़ा था और वहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने के पहले कुछ स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और उसके बाद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार गई."