जबलपुर/भोपाल। बड़े और बुजुर्गों के बाद अब देश में बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी सरकार ने कर ली है. 3 जनवरी से पूरे देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी, मध्यप्रदेश में भी वैक्सीन लगाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है (MP Children Corona Vaccine). केवल जबलपुर में इस आय़ु वर्ग के करीब 1 लाख 20हजार बच्चे हैं, जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी. लेकिन वैक्सीनेशन से पहले और बाद में कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है.
बिना आधार और ID कार्ड के कैसे होगा बच्चों के वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक! जाने आसान तरीका
'खाली पेट ना लगवाएं बच्चों को वैक्सीन'
बच्चों को वैक्सीन लगवाने को लेकर हमेशा से ही परिजनों में एक डर और भ्रम की स्थिति बनी रहती है, जिसे दूर करने के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केके वर्मा से ईटीवी भारत ने बात की. डॉक्टर वर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले परिजनों को बच्चों को मानसिक रूप से स्ट्रांग करना होगा, डॉक्टर ने बताया कि वैक्सीन सेंटर आने से पहले बच्चे को खूब नाश्ता करवाएं और खूब पानी भी पिलाएं.
वैक्सीनेशन के बाद इन बातों का रखें ख्याल (precautions during vaccination)
चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर केके वर्मा ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ बच्चों के हाथों में सूजन आती है. साथ ही बुखार भी आ सकता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. सूजन आने पर बच्चे के हाथ में अच्छे से बर्फ की सिकाई करें. वहीं हाथ में दर्द या बुखार होने पर पैरासिटामोल की गोली दें.
जबलपुर के 1 लाख से ज्यादा बच्चों को लगेगी वैक्सीन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसएन दहिया ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की कुल संख्या 93 हजार मिली है, वहीं विभिन्न एज ग्रुप में स्कूल छोड़ने वालों की संख्या 30 हजार के लगभग है. ऐसे में जिले में करीब 1लाख 20 हजार बच्चों को चयनित कर लिया गया है जिन्हें 3 जनवरी से वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि बच्चों को वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन के अंतराल पर लगेगी.वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों को सेंटर बनाया जाएंगा. स्कूल की आईडी, वहां दर्ज उनके आधार या समग्र आईडी से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, साथ में अभिभावकों को सहमति पत्र देना जरूरी होगा.
हमीदिया हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में बढ़े बेड
एक ओर बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एमपी में कोरोना के बढ़ते केस और कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोविड वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. यहां बन रही नई बिल्डिंग में 912 बिस्तरों का अस्पताल कोविड वार्ड के लिए बनाया जा रहा है. जिसका निरीक्षण चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया. विश्वास सारंग ने बताया कि 11 मंजिल के इस अस्पताल में 620 बिस्तरों के लिए पहले से ही कोविड के किए गए थे जिनकी संख्या बढ़ाकर 912 की जा रही है। इसमें 120 बिस्तर कमला नेहरू के भी शामिल है. इसमें 1 फ्लोर बच्चों के वार्ड के लिए भी है, जिसमें 90 से 120 बिस्तर बच्चों के लिए रखे गए हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि इंतजाम ऐसे किए जा रहे हैं कि बच्चों के साथ ही उनकी मां के रहने की व्यवस्था भी रहे और जरूरत पड़े तो भी पीपीपी किट पहनकर मां को रखा जा सके.