जबलपुर। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर कांग्रेस पर आरोप लगाए. प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है. वह परिवारवाद और तुष्टीकरण से भरी हुई है. उसे देखकर स्पष्ट नजर आता है. इसीलिए कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है. जिन्हें टिकट नहीं मिली है वह कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने अपने भाषण में कई बार कहा कि कांग्रेस सनातन के खिलाफ है.
प्रहलाद पटेल ने दी चुनौती: प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ को चुनौती दी है कि यदि उनमें हिम्मत है, तो वह उनके खिलाफ चुनाव लड़कर बताएं. दरअसल कांग्रेसियों ने प्रहलाद पटेल को पलायन पटेल कहा है और प्रहलाद पटेल पर आरोप लगाया है कि वह हमेशा नए क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं. प्रहलाद पटेल कहते हैं कि वह चुनौती दे रहे हैं कांग्रेस के नेताओं को कि जिस तरीके से वह चुनाव लड़ रहे हैं, वैसे कोई दूसरा नेता चुनाव लड़कर बताए.
ज्यादा से ज्यादा महिलाएं करें वोट: बीजेपी त्रिदेव सम्मेलन करने जा रही है. इसमें मंडल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के 17 और 18 तारीख में सम्मेलन किए जाएंगे. प्रहलाद पटेल का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की नीतियों को भी वे जनता तक पहुंचा रहे हैं, क्योंकि इस दौरान महिला सशक्तिकरण का जो काम हुआ है, वह सराहनीय है. बीजेपी ने अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं को टारगेट किया है. अब भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं वोट करें, ताकि चुनाव में उन्हें विजय मिल सके.
भाई जालम ने किया अच्छा काम: प्रहलाद पटेल का कहना है कि "नरसिंहपुर में चुनाव की चुनौती को कमतर नहीं मान रहे हैं, लेकिन वे इस बात से खुश हैं कि उनके भाई ने जनता के बीच में जो छवि बनाई है. वह उनकी व्यक्तिगत मेहनत है. वहां प्रहलाद पटेल को भी लोगों को यह बताना पड़ रहा है कि वे जालम सिंह के भाई हैं.