ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- मैं हिंदुत्व को नहीं मानता धर्म - दिग्विजय सिंह का हिंदुत्व पर बयान

पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जबलपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके अलावा पूर्व सीएम ने कहा कि वे हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : May 15, 2023, 6:34 PM IST

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

जबलपुर। पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज चुनावी दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और हिंदुत्व के मुद्दे पर बयान दिया. दिग्विजय सिंह ने हिंदू धर्म पर अपना मत स्पष्ट करते हुए कहा कि हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते, क्योंकि हिंदुत्व सनातन धर्म की मूल अवधारणा के खिलाफ है. हिंदुत्व में जो हिंदू धर्म को नहीं मानते उनके साथ मारपीट होती है. उनके घरों में तोड़फोड़ होती है. जबकि सनातन धर्म सब को जोड़ने की बात करता है.

हिंदुत्व को धर्म नहीं मानता: दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारा सनातन धर्म है, हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते. सनातन धर्म के आयोजन में धर्म की जय हो और अधर्म का नाश हो जैसे नारे लगते हैं. यही हमारे सनातन धर्म की खूबी है, जबकि हिंदुत्व धर्म में ये नहीं है, हिंदुत्व धर्म में ऐसा है जो हमारी बात न माने उसको डंडा मारो, उसको पैसे खा जाओ. वहीं राज्यसभा सांसद ने बजरंग दल पर बैन लगाने के मुद्दे पर कहा कि मध्यप्रदेश में नफरत फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने आईएसआई के लिए काम करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता बलराम सिंह, ध्रुव सक्सेना और डीआरडीओ के अधिकारी जो पकड़े गए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की. जबकि बजरंग दल के तीन कार्यकर्ता जासूसी करते हुए पकड़े गए थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी घोर आपत्ति है ऐसे जासूस लोगों पर शिवराज सिंह ने NSA (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) क्यों नहीं लगाया. सुप्रीम कोर्ट में जमानत के खिलाफ अपील नहीं की गई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं सीएम शिवराज पर आरोप लगाता हूं कि ये सब आपकी मिलीभगत से हो रहा था. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले मुझे देशद्रोही कहते हैं, अगर इनमें साहस है तो आओ मुझे गिरफ्तार करो.

चुनावी दौरे पर जबलपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह, बोले- सरकार नहीं व्यापार चला रहे शिवराज सिंह

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बोले कमलनाथ, मुझे कोई दबा या पढ़ा नहीं सकता

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का हमला- 'RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट'

महाकौशल के विधायकों का किया अपमान: इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने महाकौशल इलाके के विधायकों का अपमान किया है. जबलपुर और पूरे महाकौशल से किसी को भी आपने मंत्रिमंडल में नहीं लिया. जबलपुर के लिए कमलनाथ कार्यकाल में लगभग 3000 करोड़ की योजनाएं बनाई गई थी, लेकिन शिवराज सिंह ने इन सभी को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अजय विश्नोई जैसे वरिष्ठ नेता को भी शिवराज सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी. दिग्विजय सिंह का आरोप है कि इन दिनों भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री निवास से कलेक्टर-एसपी के तबादले पैसे लेकर किए जा रहे हैं. पूर्व सीएम का दावा है कि उनके कार्यकाल के दौरान कभी कलेक्टर और एसपी के तबादलों में पैसे नहीं लिए गए.

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

जबलपुर। पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज चुनावी दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और हिंदुत्व के मुद्दे पर बयान दिया. दिग्विजय सिंह ने हिंदू धर्म पर अपना मत स्पष्ट करते हुए कहा कि हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते, क्योंकि हिंदुत्व सनातन धर्म की मूल अवधारणा के खिलाफ है. हिंदुत्व में जो हिंदू धर्म को नहीं मानते उनके साथ मारपीट होती है. उनके घरों में तोड़फोड़ होती है. जबकि सनातन धर्म सब को जोड़ने की बात करता है.

हिंदुत्व को धर्म नहीं मानता: दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारा सनातन धर्म है, हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते. सनातन धर्म के आयोजन में धर्म की जय हो और अधर्म का नाश हो जैसे नारे लगते हैं. यही हमारे सनातन धर्म की खूबी है, जबकि हिंदुत्व धर्म में ये नहीं है, हिंदुत्व धर्म में ऐसा है जो हमारी बात न माने उसको डंडा मारो, उसको पैसे खा जाओ. वहीं राज्यसभा सांसद ने बजरंग दल पर बैन लगाने के मुद्दे पर कहा कि मध्यप्रदेश में नफरत फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने आईएसआई के लिए काम करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता बलराम सिंह, ध्रुव सक्सेना और डीआरडीओ के अधिकारी जो पकड़े गए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की. जबकि बजरंग दल के तीन कार्यकर्ता जासूसी करते हुए पकड़े गए थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी घोर आपत्ति है ऐसे जासूस लोगों पर शिवराज सिंह ने NSA (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) क्यों नहीं लगाया. सुप्रीम कोर्ट में जमानत के खिलाफ अपील नहीं की गई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं सीएम शिवराज पर आरोप लगाता हूं कि ये सब आपकी मिलीभगत से हो रहा था. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले मुझे देशद्रोही कहते हैं, अगर इनमें साहस है तो आओ मुझे गिरफ्तार करो.

चुनावी दौरे पर जबलपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह, बोले- सरकार नहीं व्यापार चला रहे शिवराज सिंह

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बोले कमलनाथ, मुझे कोई दबा या पढ़ा नहीं सकता

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का हमला- 'RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट'

महाकौशल के विधायकों का किया अपमान: इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने महाकौशल इलाके के विधायकों का अपमान किया है. जबलपुर और पूरे महाकौशल से किसी को भी आपने मंत्रिमंडल में नहीं लिया. जबलपुर के लिए कमलनाथ कार्यकाल में लगभग 3000 करोड़ की योजनाएं बनाई गई थी, लेकिन शिवराज सिंह ने इन सभी को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अजय विश्नोई जैसे वरिष्ठ नेता को भी शिवराज सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी. दिग्विजय सिंह का आरोप है कि इन दिनों भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री निवास से कलेक्टर-एसपी के तबादले पैसे लेकर किए जा रहे हैं. पूर्व सीएम का दावा है कि उनके कार्यकाल के दौरान कभी कलेक्टर और एसपी के तबादलों में पैसे नहीं लिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.