जबलपुर। हेड कॉन्स्टेबल के साथ ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हेड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह के खाते से ठग ने 4 लाख रुपये निकाल लिए हैं. हेड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह ने मामला दर्ज करा दिया है. हेड कॉन्स्टेबल को जब इस बात की जानकारी लगी कि उसके खाते से किसी ने रुपये निकाल लिए हैं, तो उन्होंने अज्ञात ठग के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस के आला अधिकारी पुलिसकर्मी के साथ ठगी करने वाले की पतासाजी में लग गए हैं.
जानकारी के मुताबिक रांझी थाने में पोस्टेड हेड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह के स्टेट बैंक सिविल लाइन के खाते से किसी अज्ञात ठग ने करीब 4 लाख रुपए पार कर दिए. पीड़ित राजवीर सिंह का कहना है कि 29 अप्रैल को उसकी ड्यूटी चुनाव में लगी थी. रात में जब वह घर आया तो राजस्थान से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया, सिर्फ इतना कहा कि आपके खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं. बैंक में जाकर जब खाते की जानकारी ली गई तो पता चला कि खाते से 16 फरवरी से 30 अप्रैल तक तकरीबन 4 लाख 49 हजार रूपये किसी ने निकाल लिए हैं.
राजवीर ने बताया कि उसने न तो किसी को एटीएम दिया और न ही खाते से रुपये निकाले. अज्ञात लोगों ने खाते से रुपए निकालने के बाद उसका एटीएम भी बंद कर दिया. पीड़ित राजवीर सिंह ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है.पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है.