जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा जबलपुर में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान तन्खा ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब पीएम मोदी का भूत खत्म हो गया है. बीते 5 साल में जुमलेबाजी के अलावा और कुछ नहीं हुआ है.
विवेक तन्खा ने बीजेपी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 5 साल में न तो लोगों के खातों में 15 लाख रुपये आए हैं और न ही हर साल 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं की नौकरियां लगी. बीते 5 साल में केवल गप्प (जुमलेबाजी) की गई और कुछ नहीं. नोटबंदी की वजह से देश की पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है.
तन्खा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के सवाल उठाने पर कहा कि जबलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस के पास कई विकल्प है. इस दौरान उन्होंने इशारा भी किया कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर वे खुद जबलपुर से चुनावी मैदान में आ उतर सकते हैं.