जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में आज तड़के सुबह अचनाक खतरे का सायरन बजा. पता चला कि भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन के पास मॉकड्रिल चल रहा है. यहां आनन फानन में रेलवे अधिकारी सहित राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचते है और यात्रियों को बचाने में जुट जाते है.
सब कुछ लग रहा था बड़ा रेल हादसा जैसा
भले ही रेलवे का ये मॉकड्रिल थास पर एक पल के लिए स्थानीय लोगों को लगा कि भेड़ाघाट के पास कोई बड़ा रेल हादसा हो गया. राहत-बचाव दल लोगों को दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से बाहर निकाल रहे थे. बता दें कि, करीब 3 से 4 घंटे तक रेलवे का मॉकड्रिल चलता रहा.
रेल्वे के अधिकारी भी रहे सुबह तक मौजूद
तड़के सुबह जैसे ही मुख्यालय में खतरे का सायरन बजा, वैसे ही तमाम रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी रिलीफ ट्रेन लेकर भेड़ाघाट स्टेशन के पास पहुंच गए. जिस तरह से ट्रेन हादसे के दौरान राहत बचाव किया जाता है, ठीक उसी तरह से पूरी मोबाइल को अंजाम दिया गया. इस दौरान रेलवे के तमाम वरिष्ठ आला अधिकारी मौजूद रहे.