जबलपुर। जिले की बरगी विधानसभा के विधायक संजय यादव ने आज अनोखा प्रदर्शन किया. विधायक संजय यादव का आरोप है कि नर्मदा नदी में जबलपुर शहर में कई नाले मिल रहे हैं. कई सालों के विरोध के बाद भी नर्मदा नदी में मिलने वाले नालों को रोका नहीं गया है और ना ही इनके पानी को फिल्टर किया जा रहा है. इसे के विरोध में विधायक संजय यादव खुद नाव पर बैठकर खंदारी नाले के मुहाने तक पहुंचे और जहां ये नाला नर्मदा नदी में मिल रहा है वहां जाकर प्रदर्शन किया और जल सत्याग्रह किया.
अधिकारी नहीं मानते मुख्यमंत्री की बात
विधायक संजय यादव का आरोप है कि मुख्यमंत्री कई बार जबलपुर नगर निगम को इस बात का आदेश दे चुके हैं कि नदी में मिलने वाले नालों के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएं, लेकिन नगर निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता और अब तक जबलपुर में बड़े नालों पर एक भी ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनाया गया है. ऐसे में संजय यादव ने खंदारी नाले पर जाकर प्रदर्शन किया और इसके अलावा इसकी गहराई और गंदगी का मुआयना किया.
हाईकोर्ट दे चुका है पहले ही आदेश
नर्मदा नदी में मिलने वाले नालों को रोकने के लिए और इनके पानी को साफ करने के लिए पहले ही मध्य प्रदेश हाई कोर्ट एक जनहित याचिका पर आदेश दे चुका है कि अमरकंटक से लेकर खंभात की खाड़ी तक जितने भी नाले नर्मदा में मिल रहे हैं, उनके पानी को साफ किया जाए, उसके बाद ही इन्हें नर्मदा नदी में मिलने दिया जाए. राज्य सरकार ने इसकी विस्तृत योजना भी बनाई है, लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है और अब तक जबलपुर शहर में नाले पर कोई ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनाया गया है.
कांग्रेस विधायक की भविष्यवाणी, प्रदेश में जल्द आएगी कमलनाथ सरकार
ज़िद पर अड़े विधायक
विधायक संजय यादव का कहना है कि जब तक जबलपुर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेंगे तब तक वे इसी तरह धरना देंगे. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में जितना पानी पीने और सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उसका बड़ा रिचार्ज इन नालों के जरिए हो रहा है, लेकिन यह गंदा पानी नर्मदा के प्रदूषण को बढ़ा रहा है और नर्मदा में कई जगहों पर जानलेवा बैक्टीरिया और वायरस सक्रिय हो गए हैं, इसलिए सरकार नर्मदा की पूजा करने की बजाय उसके शुद्धिकरण की योजना पर ध्यान देना चाहिए.