जबलपुर। कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के धरने पर बैठने के बाद से ही प्रदेश की सियासत गर्माती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस विधायक के धरने पर बैठने को लेकर सामाजिक न्याया मंत्री लखन घनघोरिया ने बयान दिया है. मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने विधायक की शिकायत को गंभीरता से लिया है.
मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि सरकार और विधायक मुन्नालाल गोयल के बीच सामंजस्य बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि विधायक मुन्नालाल को न ही सरकार से शिकायत है. ना ही उन्हें मुख्यमंत्री कमनलाथ से किसी तरह की कोई शिकायत है. अपने वचन पत्रों में जनता से किए गए काम के वादों को तेजी से किया जाए, ये शिकायत उनकी थी. जिसे मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ा दिया है.
बता दें कि मंत्री लखन घनघोरिया जबलपुर दौरे पर हैं. जहां पर वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि विधायक मुन्नालाल गोयल अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.मुन्ना लाल गोयल अपनी विधानसभा में गरीब भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टे नहीं देने के कारण सरकार से नाराज चल रहे हैं.