जबलपुर। कुपोषण को लेकर प्रदेश की महिला एवं वाल विकास मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी की सरकार थी तो प्रदेश में कुपोषण बढ़ा था. लेकिन जब से उन्होंने इस विभाग की जिम्मेदारी संभाली है. तब से कुपोषण से बच्चों की मौत की सूचना कहीं से नहीं मिली. जबलपुर पहुंची इमरती देवी ने कहा कि विभाग कुपोषण का कलंक खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
कुपोषण को खत्म करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने बनाई नई योजनाएं
जबलपुर प्रवास के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक भी ली. साथ ही उन्हें निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी कुपोषण को लेकर लापरवाही ना बरते. मंत्री इमरती देवी ने कहा कि बीते 4 महीने में हमने श्योपुर से 4000 बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया है.
आंगनबाड़ियों के लिए बढ़ाया किराया
इसके अलावा इंदौर, छतरपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी कुपोषण से बच्चों को दूर किया जा रहा है. महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में जहां ग्रामीण और शहरी आंगनबाड़ियों के लिए 700 और एक हजार रुपए दिए जा रहे थे, उसे बढ़ाकर कमलनाथ सरकार ने चार हजार रुपए किए हैं.
6 माह के भीतर नए भवनों में शिफ्ट होंगी आंगनबाड़ी
महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ये भी कहा कि 1 मार्च से प्रदेश की सभी विधानसभा में 4 नए भवन रोजाना बनाए जाएंगे. हमारा लक्ष्य है कि पूरे मध्यप्रदेश में 6 माह के भीतर ही सभी नए भवन में आंगनबाड़ी शिफ्ट कर दी जाएंगी. इसके बाद भी अगर कुछ आंगनबाड़ी छूट जाएंगी तो उसके लिए हम पुराने सामुदायिक भवन और पुराने स्कूलों को ठीक करवाएंगे और उन्ही भवनों में आंगनबाड़ियों लगवाई जाएंगी.