जबलपुर। आने वाले 3 दिनों में मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तापमान कुछ कम होगा. लेकिन 11 तारीख से गर्मी अपने तेवर फिर से दिखाएगी. जबलपुर मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह आने वाले 4 दिनों में 7 मई से 11 मई तक कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं, यह बदलाव 11 तारीख तक रहेगा.
बादल छा जाने से तापमान में गिरावट
जबलपुर में बीते 2 दिनों से तापमान 41 डिग्री के आसपास चल रहा था. लेकिन शुक्रवार को बादल छाए होने की वजह से तापमान में कुछ गिरावट आई है. हालांकि रात का सामान्य तापमान 2 डिग्री बढ़ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 दिनों तक तापमान में तो बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन बारिश की वजह से आर्द्रता जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी होगी.
कालाबाजारी: 14 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 11 आरोपी पकड़े
संक्रमण का खतरा
बढ़ी आद्रता, संक्रमित और बैक्टीरिया के लिए अनुकूल मौसम माना जाता है. इसलिए यह संभावना भी है की इस दौरान संक्रमण तेजी से बढ़ेगा. लेकिन यदि लोग लॉकडाउन का सही तरीके से पालन करेंगे, तो वे संक्रमण से बच सकते हैं.