जबलपुर। आजादी के बाद से ऐसा पहली बार होगा, जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई मुख्य समारोह आयोजित नहीं होगा. जबलपुर कलेक्टर ने आदेश देते हुए कहा है कि घरों में रहकर या अपने संस्थानों में ही स्वतंत्रता दिवस मनाएं.
दरअसल, आजादी के बाद संभवत ऐसा पहली बार हो रहा होगा, जब जबलपुर में स्वतंत्रता दिवस का कोई सामूहिक बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा हो. 15 अगस्त पर शहर के रविशंकर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का जो मुख्य कार्यक्रम मनाया जाता था, उसका आयोजन नहीं किया जाएगा. हर साल रविशंकर स्टेडियम में 14 अगस्त को ही तैयारियां शुरू हो जाती थी. सामान्य तौर पर बरसात की वजह से मैदान गीला रहता है, इसलिए मैदान को साफ करने और सुखाने की कोशिश की जाती थी. वहीं इस बार यह स्टेडियम सुनसान पड़ा है.
हर साल स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन होता था, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन भी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा. सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. जबलपुर कलेक्टर ने आदेश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस अपने संस्थानों में ही मनाएं. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते कई कार्यक्रम प्रभावित हो चुके हैं. वहीं त्योहारों पर भी इसका असर देखा गया है.