जबलपुर। महाराष्ट्र बीजेपी की अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता सना खान की गुमशुदगी अभी भी रहस्य बनी हुई है. जबलपुर पुलिस ये मानने को ही तैयार नहीं है कि सना खान जबलपुर आई थी, क्योंकि अभी तक जबलपुर पुलिस के हिसाब से कोई भी साक्ष्य ऐसा नहीं मिला है. जिसमें सना खान की जबलपुर में मौजूदगी निश्चित की जा सके. हालांकि जबलपुर पुलिस का कहना है कि "परिवार ने जहां-जहां संदेश जाते हैं, उन सभी संदेहों पर जांच की जा रही है.
सना के जबलपुर में मौजूदगी का कोई सबूत नहीं: महाराष्ट्र की अल्पसंख्यक मोर्चे की जिला महामंत्री सना खान के बारे में उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि सना खान जबलपुर से लापता हुई है. परिजनों का आरोप है कि "अमित साहू नाम के एक शख्स ने सना खान की हत्या कर दी है. जबलपुर पुलिस ने आज इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सना खान जबलपुर आई थी."
राजुल टाउनशिप और आशीर्वाद ढाबे की तलाशी: जबलपुर पुलिस का कहना है कि "उन्होंने इस मामले में परिवार के आरोप के अनुसार हर बिंदु पर जांच कर ली है. जैसा की सना खान के भाई मोहसिन खान ने आरोप लगाया था कि राजल टाउनशिप में सना खान अमित साहू से मिलने पहुंची. पुलिस का कहना है कि उन्होंने टाउनशिप के घर को खुलवाकर परिवार के सामने ही जांच पड़ताल की, लेकिन सना खान कि इस घर में मौजूदगी से जुड़ा हुआ कोई साक्ष्य नहीं मिला है. वहीं जबलपुर पुलिस का दावा है कि यह बात सही है कि सना खान की मोबाइल लोकेशन जबलपुर की मिल रही है, लेकिन वह जबलपुर में कहां आई थी. इस बारे में कोई जानकारी उस मोबाइल सीडीआर से प्राप्त नहीं हुई है. जहां तक पप्पू साहू या अमित साहू के बारे में पुलिस की पड़ताल के बारे में बताते हुए गोरा बाजार पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेलखादू में अमित साहू का आशीर्वाद ढाबा है और ढाबे के कर्मचारियों को भी उन्होंने बुलाकर पूछताछ की है. अमित साहू अभी तक लापता है. उसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पा रही है. कटंगी थाने में अमित साहू के खिलाफ में एक मुकदमा भी दर्ज है. उसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
सीसीटीवी की जांच शुरू: सना खान की रहस्य में गुमशुदगी अभी भी रहस्य बनी हुई है. अमित साहू के गायब होने की वजह से इस बात पर बल मिल रहा है कि सना खान के साथ कुछ बुरी घटना होने की संभावना है, लेकिन अब तक सना खान की हत्या के सवाल पर कोई जवाब किसी के पास नहीं है. पुलिस का भी कहना है कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और जहां भी संभव हो सकता है, वहां लोगों से बात की जा रही है, लेकिन किसी के पास अभी तक सना खान से जुड़ी हुई कोई जानकारी नहीं है. बेलखानू में अमित उर्फ पप्पू साहू के ढाबे के आसपास के सीसीटीवी के साथ ही राजुल टाउनशिप के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.
यहां पढ़ें... |
सना के भाई जबलपुर के पास कर रहे तलाश: सना खान के भाई मोहसिन खान भी जबलपुर में ही हैं और वे लगातार जबलपुर के आसपास अपने बहन की तलाश कर रहे हैं. सना खान की गुमशुदगी जबलपुर पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गई है, क्योंकि सना खान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की टीम में शामिल थी और भारतीय जनता पार्टी की नेता थी. इसलिए पुलिस को उनकी खोज करने का दबाव बना हुआ है. फिलहाल सना खान की गुमशुदगी का किसी के पास कोई जवाब नहीं है.