ETV Bharat / state

बदनाम करने के लिए बनाई फर्जी ID, अपलोड करता था अपत्तिजनक फोटो

जबलपुर की साइबर पुलिस ने एक युवक को फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम करने के मामले में गिरफ्तार किया है. शादी के लिए मना करने पर आरोपी युवक ने युवती की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड करता था.

man arrested for defaming a girl by creating fake ID
फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम कर रहा युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 11:17 PM IST

जबलपुर। साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने युवती से शादी करने के लिए कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया. इस पर आरोपी ने बदला लेने की नीयत से युवती के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाया. फिर युवती की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उसके रिश्तेदारों और लड़के वालों को भेजने लगा.

शादी का बना रहा था दबाव

दरअसल आरोपी ने अपनी बहन की फेसबुक फ्रेंड से दोस्ती की थी. फिर उस पर शादी करने का दबाव बनाया, युवती ने शादी करने से मना कर दिया. इस पर युवक ने उसकी फेक फेसबुक आईडी बनाई और उस पर युवती की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर रिश्तेदारों और लड़के वालों को भेजने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर युवती ने स्टेट साइबर सेल में शिकायत की. जिसके बाद स्टेट साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को आरोपी को सागर से गिरफ्तार कर लिया है.

स्टेट साइबर सेल के एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जिसके बाद पता चला कि युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाने वाला आरोपी वल्लभ नगर वार्ड सागर निवासी 22 वर्षीय प्रशांत रजक है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती उसकी बहन की फेसबुक से जुड़ी थी. युवती से उसकी दोस्ती भी फेसबुक के जरिए हुई थी. वो उसे पंसद करने लगा था.और युवती का रिश्ता तय होते ही बौखला गया था.

जबलपुर। साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने युवती से शादी करने के लिए कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया. इस पर आरोपी ने बदला लेने की नीयत से युवती के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाया. फिर युवती की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उसके रिश्तेदारों और लड़के वालों को भेजने लगा.

शादी का बना रहा था दबाव

दरअसल आरोपी ने अपनी बहन की फेसबुक फ्रेंड से दोस्ती की थी. फिर उस पर शादी करने का दबाव बनाया, युवती ने शादी करने से मना कर दिया. इस पर युवक ने उसकी फेक फेसबुक आईडी बनाई और उस पर युवती की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर रिश्तेदारों और लड़के वालों को भेजने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर युवती ने स्टेट साइबर सेल में शिकायत की. जिसके बाद स्टेट साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को आरोपी को सागर से गिरफ्तार कर लिया है.

स्टेट साइबर सेल के एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जिसके बाद पता चला कि युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाने वाला आरोपी वल्लभ नगर वार्ड सागर निवासी 22 वर्षीय प्रशांत रजक है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती उसकी बहन की फेसबुक से जुड़ी थी. युवती से उसकी दोस्ती भी फेसबुक के जरिए हुई थी. वो उसे पंसद करने लगा था.और युवती का रिश्ता तय होते ही बौखला गया था.

Intro:जबलपुर,
सोशल मीडिया में फर्जीआईडी बनाकर बदनाम कर रहे आरोपी को सायबर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपी प्रशांत रजक सागर का रहने वाला,
शिकायतकर्ता युवती का फेसबुक फ्रेंड था आरोपी,
युवती की शादी तय होने के बाद फेसबुक पर आरोपी ने बनाई थी युवती के नाम से फर्जी अकाउंट,
युवती की शादी तुड़वाने रिश्तेदारों को कर रहा था मैसेज,
युवती को बदनाम करने एडिट फोटो को अश्लील कमेंट के साथ किया था पोस्ट,
युवती की शिकायत के बाद स्टेट सायबर पुलिस ने की कार्यवाही,Body:जबलपुर. एक युवक ने अपनी बहन की फेसबुक फ्रेंड से दोस्ती की। फिर उस पर शादी करने का दबाव बनाया। युवती ने शादी करने से मना कर दिया। इस पर युवक ने उसकी फेक फेसबुक आईडी बनाई और उस पर युवती की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर रिश्तेदारों और लडक़े वालों को भेजने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर युवती ने स्टेट साइबर सेल में शिकायत की। स्टेट साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को आरोपी को सागर से गिरफ्तार कर लिया। युवती की शिकायत पर दर्ज किया प्रकरण स्टेट साइबर सेल पुलिस जोन जबलपुर एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि युवती की शिकायत पर प्रकरण को जांच में लिया गया। तकनीकी जांच के आधार पर पता चला कि युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाने वाला आरोपी वल्लभ नगर वार्ड सागर निवासी प्रशांत रजक (22) है। वह प्राइवेट नौकरी करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती उसकी बहन की फेसबुक से जुड़ी थी। युवती से उसकी दोस्ती भी फेसबुक के जरिए हुई थी। वह उसे पंसद करने लगा था। युवती का रिश्ता तय होते ही बौखला गया युवक कुछ दिन पहले आरोपी को पता चला कि युवती की शादी कहीं और तय हो गई है।Conclusion: इस पर आरोपी ने युवती से शादी करने के लिए कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने बदला लेने की नीयत से युवती के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाया। फिर युवती की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उसके रिश्तेदारों और लडक़े वालों को भेजने लगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.