जबलपुर। कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब पुलिस थानों के सामने ही दिनदहाड़े चोरी हो रही है. ताजा मामला बरगी थाने का है, जहां थाने के सामने ही एक ज्वैलरी शॉप में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, वहीं पुलिस ने चोर को पकड़ने की कोशिश की बात कही है.
दरअसल, सोमवार की सुबह बरगी पुलिस थाने के सामने एक ज्वैलरी शॉप में एक बुजुर्ग महिला बैठी थी, तभी एक युवक वहां पहुंचा और चांदी के जेवर दिखाने के लिए कहा. बुजुर्ग महिला ज्वैलरी दिखा ही रही थी कि तभी युवक ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दी और सोने-चांदी की 4 चेन लेकर फरार हो गया.
CCTV में कैद हुई वारदात
ये पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से चोर ने घटना को अंजाम दिया. लेकिन दुकान के बाहर खड़े किसी भी शख्स ने उसे पकड़ने की जहमत नहीं उठाई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.