जबलपुर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है. कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि लोग प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं और संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसकी वजह से लॉकडाउन की जरूरत महसूस की जा रही है, अगर लोग नियमों का पालन करें तो लॉकडाउन की जरूरत ही न पड़े, नियमों का पालन नहीं करने के चलते लॉकडाउन के फॉर्मूले पर विचार किया जा रहा है.
बीते एक सप्ताह के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जहां एक दिन में 8 से 10 मिलते थे, वहीं अब रोजाना 30 से 40 मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में निश्चित रूप से जिला प्रशासन के सामने लॉकडाउन का ही रास्ता बच रहा है, जबकि शनिवार और रविवार को शुरुआती दौर में लॉकडाउन किया जा रहा है.
जबलपुर में जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसे लेकर जिला प्रशासन जल्द ही आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर सकता है. इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आखिर कब और कितने दिनों के लिए लॉकडाउन की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन 10 से 15 दिनों का लॉकडाउन कर सकता है.
राज्य सरकार के निर्देश पर अगर जिला प्रशासन लॉकडाउन करता है तो उस स्थिति में तमाम संस्थान एक बार पुनः बंद हो जाएंगे. शुरुआती दौर में भले ही लॉकडाउन 15 दिनों के लिए होने वाला है, पर इसके बाद भी कोरोना संक्रमण नहीं रुका तो आगामी दिनों में लॉकडाउन और बढ़ाया जा सकता है. प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करें.