ETV Bharat / state

13 लाख की अवैध शराब जब्त, आरोपी में वकील भी शामिल

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 3:13 PM IST

अवैध शराब की तस्करी करते हुए जबलपुर क्राइम ब्रांच ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 193 पेटी देसी और विदेशी शराब जब्त की गई है, जिनकी कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

Illegal liquor worth 13 lakhs seized
13 लाख की अवैध शराब जब्त

जबलपुर। जबलपुर क्राइम ब्रांच एवं शहपुरा पुलिस ने 4 आरोपियों को अवैध रूप से 13 लाख 50 हजार रुपये के शराब का परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपरिया की ओर से पिकअप लोडिंग वाहन आ रहा है, जिसमें ऊपर सब्जी और नीचे देसी और विदेशी शराब की पेटियां भरी हुई हैं. पिकअप वाहन के आगे-आगे स्कार्पियो आ रही है, जो रैकी करते हुए चल रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच एवं शहपुरा पुलिस ने बिलपठार रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर वाहनों को रोका.

जीएम शुक्ला, थाना प्रभारी

चार आरोपियों में एक वकील शामिल

स्कार्पियो वाहन में सवार ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने पूछताछ पर अपना नाम मनीष गिरी, निवासी ग्रीन सिटी शिवाजी चौक और बाजू में बैठे युवक ने मनीष का छोटा भाई राहुल गोस्वामी होना बताया. बता दें कि मनीष खुद एक वकील है, जो हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है. इनके अलावा दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं.

पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब बिक्री में निर्दोष को पकड़ा, युवक ने मांगा इंसाफ

ऊपर सब्जी नीचे शराब

पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, तो ऊपर लौकी लोड थी और नीचे शराब की पेटियां रखी गई थीं. फिलहाल पुलिस ने पिकअप वाहन से 150 पेटी देसी शराब, 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, और 23 पेटी ब्रांडेड शराब की पेटियां जब्त कर ली हैं. जब्त की गई शराब की कीमत 13 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने चारों आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुए थाना शहपुरा लेकर आए, जहां आरोपियों से पूछताछ जारी है.

जबलपुर। जबलपुर क्राइम ब्रांच एवं शहपुरा पुलिस ने 4 आरोपियों को अवैध रूप से 13 लाख 50 हजार रुपये के शराब का परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपरिया की ओर से पिकअप लोडिंग वाहन आ रहा है, जिसमें ऊपर सब्जी और नीचे देसी और विदेशी शराब की पेटियां भरी हुई हैं. पिकअप वाहन के आगे-आगे स्कार्पियो आ रही है, जो रैकी करते हुए चल रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच एवं शहपुरा पुलिस ने बिलपठार रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर वाहनों को रोका.

जीएम शुक्ला, थाना प्रभारी

चार आरोपियों में एक वकील शामिल

स्कार्पियो वाहन में सवार ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने पूछताछ पर अपना नाम मनीष गिरी, निवासी ग्रीन सिटी शिवाजी चौक और बाजू में बैठे युवक ने मनीष का छोटा भाई राहुल गोस्वामी होना बताया. बता दें कि मनीष खुद एक वकील है, जो हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है. इनके अलावा दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं.

पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब बिक्री में निर्दोष को पकड़ा, युवक ने मांगा इंसाफ

ऊपर सब्जी नीचे शराब

पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, तो ऊपर लौकी लोड थी और नीचे शराब की पेटियां रखी गई थीं. फिलहाल पुलिस ने पिकअप वाहन से 150 पेटी देसी शराब, 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, और 23 पेटी ब्रांडेड शराब की पेटियां जब्त कर ली हैं. जब्त की गई शराब की कीमत 13 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने चारों आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुए थाना शहपुरा लेकर आए, जहां आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.