ETV Bharat / state

MP News:रिश्वतकांड में फंसे CGST अधीक्षक कपिल कामले की लाइफस्टाइल ऐसी कि सेलीब्रिटी भी शरमा जाएं

जबलपुर सीजीएसटी (CGST) के अधीक्षक कपिल कामले की लाइफ स्टाइल किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. कपिल कामले को 7 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा है. कामले के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा. उसका घर जबलपुर के रांझी क्षेत्र की जेडीए कॉलोनी में है. इस 3 मंजिला मकान की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.अलीशान घर के अलावा कपिल विदेश यात्रा का भी शौकीन है.

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 3:29 PM IST

CGST Superintendent Kapil Kamle bribery scandal
CGST अधीक्षक की लाइफस्टाइल ऐसी कि सेलीब्रिटी भी शरमा जाएं
CGST अधीक्षक की लाइफस्टाइल ऐसी कि सेलीब्रिटी भी शरमा जाएं

जबलपुर। रिश्वतखोरी में फंसे सीजीएसटी के अधीक्षक कपिल कामले का घर किसी होटल से कम नहीं है. इससमें इटालियन मार्बल का फ्लोर, कांच के स्लाइडिंग डोर. हर कमरे में एसी. बरामदे में ऑटोमेटिक झरना. तीसरी मंजिल पर जिम. बेडरूम में लाखों रुपए के गद्दे. घर का शायद ही कोई कोना ऐसा है, जहां पानी की तरह रुपए न उड़ाए गए हों. आसपास के लोग बताते हैं कि 6 महीने पहले बने बनाए इस मकान को पूरी तरह से तोड़ा गया था. फिर नए सिरे से इसको बनाया गया. जबकि इसे तोड़ने की जरूरत नहीं थी.

विदेशी दौरे का भी शौकीन : सीजीएसटी अधीक्षक कपिल कामले और उनकी पूरी टीम एक गैंग की तरह काम कर रही थी. ये लोगों को जीएसटी के नाम पर धमकाते थे और उनसे लाखों रुपए की अवैध वसूली करते थे. ऐसा बताया जा रहा है कि केवल गुटखा व्यापारियों की ओर से इन लोगों को हर महीने लाखों रुपए की रिश्वत मिल रही थी. इसके एवज में गुटखा कारोबारियों को सीजीएसटी की चोरी करवा रहे थे. कपिल कामले और उसकी टीम के पास इतना पैसा था कि ये लोग अक्सर विदेश यात्रा पर भी जाते थे. कपिल कामले सीबीआई की गिरफ्त में एक गुटखा कारोबारी से रिश्वत मांगने के मामले में फंसा.

गुटखा व्यापारी ने बुना जाल : दरअसल, कपिल कामले ने अपनी टीम के साथ त्रिलोक चंद सेन नाम के एक व्यापारी की गुटखा फैक्ट्री पर छापा मारा था. यह गुटखा फैक्ट्री दमोह के नोहटा में थी. छापे के बाद सेंट्रल जीएसटी के इन अधिकारियों ने त्रिलोक चंद सेन को अपने जाल में फंसा लिया. पहले त्रिलोक चंद सहन से कहा गया कि उसके खिलाफ करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का मुकदमा बनाएंगे और उन्हें सड़क पर भीख मांगने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा. त्रिलोक चंद सेन के मैनेजर ने कपिल कामले से मामले को खत्म करने की गुजारिश की. तब सौदा तय हुआ. इसमें कपिल कामले की टीम ने त्रिलोक चंद सेन से 10 लाख रुपए की जीएसटी जमा करने के लिए कहा. चंद्र सेन ने जीएसटी जमा कर दी.

CGST Superintendent Kapil Kamle bribery scandal
CGST अधीक्षक की लाइफस्टाइल ऐसी कि सेलीब्रिटी भी शरमा जाएं विदेशी दौरे का शौकीन

फैक्ट्री का ताला खोलने की शर्त : इसके बाद भी सेंट्रल जीएसटी की इस टीम ने त्रिलोक चंद की फैक्ट्री का ताला नहीं खोला. नुकसान को देखते हुए गुटखा कारोबारी ने ताला खोलने की शर्त पूछी तो कपिल कामले ने एक करोड़ रुपए की रिश्वत की मांगी. सौदा 45 लाख पर आकर तय हुआ. जिसकी एक किस्त 25 लाख रुपए के रूप में त्रिलोक चंद सेन ने सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों को दी. इसके बाद भी जब फैक्ट्री का ताला नहीं खुला. तब गुटखा कारोबारी ने सीबीआई से मदद मांगी और 7 लाख की अगली किस्त के साथ कपिल कामले को रंगे हाथों पकड़ लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीबीआई की पूछताछ जारी : कपिल कामले के साथ सीजीएसटी के 5 और अधिकारियों को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है. इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इन लोगों के दफ्तर और घर से ₹80 लाख रुपये नगद भी मिले हैं. जिसके बारे में ये लोग कुछ नहीं कह पाए. अभी ये सभी लोग सीबीआई की हिरासत में हैं. सीबीआई इनके खिलाफ पुख्ता चालान बनाकर कोर्ट में पेश करेगी.

CGST अधीक्षक की लाइफस्टाइल ऐसी कि सेलीब्रिटी भी शरमा जाएं

जबलपुर। रिश्वतखोरी में फंसे सीजीएसटी के अधीक्षक कपिल कामले का घर किसी होटल से कम नहीं है. इससमें इटालियन मार्बल का फ्लोर, कांच के स्लाइडिंग डोर. हर कमरे में एसी. बरामदे में ऑटोमेटिक झरना. तीसरी मंजिल पर जिम. बेडरूम में लाखों रुपए के गद्दे. घर का शायद ही कोई कोना ऐसा है, जहां पानी की तरह रुपए न उड़ाए गए हों. आसपास के लोग बताते हैं कि 6 महीने पहले बने बनाए इस मकान को पूरी तरह से तोड़ा गया था. फिर नए सिरे से इसको बनाया गया. जबकि इसे तोड़ने की जरूरत नहीं थी.

विदेशी दौरे का भी शौकीन : सीजीएसटी अधीक्षक कपिल कामले और उनकी पूरी टीम एक गैंग की तरह काम कर रही थी. ये लोगों को जीएसटी के नाम पर धमकाते थे और उनसे लाखों रुपए की अवैध वसूली करते थे. ऐसा बताया जा रहा है कि केवल गुटखा व्यापारियों की ओर से इन लोगों को हर महीने लाखों रुपए की रिश्वत मिल रही थी. इसके एवज में गुटखा कारोबारियों को सीजीएसटी की चोरी करवा रहे थे. कपिल कामले और उसकी टीम के पास इतना पैसा था कि ये लोग अक्सर विदेश यात्रा पर भी जाते थे. कपिल कामले सीबीआई की गिरफ्त में एक गुटखा कारोबारी से रिश्वत मांगने के मामले में फंसा.

गुटखा व्यापारी ने बुना जाल : दरअसल, कपिल कामले ने अपनी टीम के साथ त्रिलोक चंद सेन नाम के एक व्यापारी की गुटखा फैक्ट्री पर छापा मारा था. यह गुटखा फैक्ट्री दमोह के नोहटा में थी. छापे के बाद सेंट्रल जीएसटी के इन अधिकारियों ने त्रिलोक चंद सेन को अपने जाल में फंसा लिया. पहले त्रिलोक चंद सहन से कहा गया कि उसके खिलाफ करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का मुकदमा बनाएंगे और उन्हें सड़क पर भीख मांगने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा. त्रिलोक चंद सेन के मैनेजर ने कपिल कामले से मामले को खत्म करने की गुजारिश की. तब सौदा तय हुआ. इसमें कपिल कामले की टीम ने त्रिलोक चंद सेन से 10 लाख रुपए की जीएसटी जमा करने के लिए कहा. चंद्र सेन ने जीएसटी जमा कर दी.

CGST Superintendent Kapil Kamle bribery scandal
CGST अधीक्षक की लाइफस्टाइल ऐसी कि सेलीब्रिटी भी शरमा जाएं विदेशी दौरे का शौकीन

फैक्ट्री का ताला खोलने की शर्त : इसके बाद भी सेंट्रल जीएसटी की इस टीम ने त्रिलोक चंद की फैक्ट्री का ताला नहीं खोला. नुकसान को देखते हुए गुटखा कारोबारी ने ताला खोलने की शर्त पूछी तो कपिल कामले ने एक करोड़ रुपए की रिश्वत की मांगी. सौदा 45 लाख पर आकर तय हुआ. जिसकी एक किस्त 25 लाख रुपए के रूप में त्रिलोक चंद सेन ने सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों को दी. इसके बाद भी जब फैक्ट्री का ताला नहीं खुला. तब गुटखा कारोबारी ने सीबीआई से मदद मांगी और 7 लाख की अगली किस्त के साथ कपिल कामले को रंगे हाथों पकड़ लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीबीआई की पूछताछ जारी : कपिल कामले के साथ सीजीएसटी के 5 और अधिकारियों को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है. इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इन लोगों के दफ्तर और घर से ₹80 लाख रुपये नगद भी मिले हैं. जिसके बारे में ये लोग कुछ नहीं कह पाए. अभी ये सभी लोग सीबीआई की हिरासत में हैं. सीबीआई इनके खिलाफ पुख्ता चालान बनाकर कोर्ट में पेश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.