राजगढ़ में माता की भक्ति का दिखा अद्भुत नाजारा, वीडियो देख भाव विभोर हो जाएंगे आप - Rajgarh Chunari Yatra - RAJGARH CHUNARI YATRA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 6, 2024, 10:33 PM IST
राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा रविवार को 1111 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई. यह यात्रा राजगढ़ शहर के राजमहल प्रांगण से शुरू हुई, जो शहर के मुख्य बाज़ार से होते हुए नए बस स्टैंड, खिलचीपुर नाका होते हुए जालपा माता के मंदिर में पहुंची. जहां मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मां जालपा को चुनरी चढ़ाई. आपको बता दें कि, इस चुनरी यात्रा के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. यात्रा में भारी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे व बूढ़े शामिल थे. भक्तगण माता की चुनरी को पकड़कर पैदल चल रहे थे. इस दौरान डीजे में माता के भक्ति गीत बज रहे थे. जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल था. राजगढ़ शहर से 7 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर जालपा माता का सबसे प्राचीन मंदिर स्थित है. नवरात्रि के पर्व पर यहां भक्तो का तांता लगा रहता है.