ETV Bharat / state

वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुए की पुष्टि, तस्वीरें CCTV में कैद

वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुआ होने की पुष्टि हो गई है. स्माल एनिमल रिसर्च की लैब में लगे कैमरों में तेंदुए की तस्वीरें कैद हुईं हैं.

Leopard Confirmation at Jabalpur Veterinary College Campus
तस्वीरें CCTV में कैद
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 8:26 PM IST

जबलपुर। वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुआ होने की पुष्टि हो गई है. स्माल एनिमल रिसर्च की लैब में लगे कैमरों में तेंदुए की तस्वीर कैद हो गई है. पहले से तेंदुआ दिखने की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने सोमवार की रात वेटरनरी कॉलेज की बाउंड्रीवॉल और सर्किट हाउस के आसपास 6 कैमरे लगाए थे. बीते 4 दिनों से इस इलाके में तेंदुए की दहशत है, चारों तरफ घनी बस्तियां हैं, बावजूद इसके वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की अब तक नाकाम है.

वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुए की पुष्टि

2 दिन पहले एक कर्मचारी ने अपने छत पर तेज आवाज के साथ किसी चीज के गिरने की धमक महसूस की थी, जब वह बाहर निकला तो एक बड़ा सा तेंदुआ उसे नजर आया. इस बात की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने कर्मचारी के कहे अनुसार इस इलाके में कुछ पिंजरे रखवा दिए गए, लेकिन किसी को ऐसा पक्का यकीन नहीं हो रहा था कि यहां तेंदुआ हो सकता है. क्योंकि यह शहर के लगभग बीचों-बीच की जगह है.

Leopard Confirmation at Jabalpur Veterinary College Campus
वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुए की पुष्टि

बड़ी समस्या यह है कि इसको पकड़ा कैसे जाएगा, क्योंकि इतने बड़े तेंदुए को पकड़ना बहुत कठिन काम है. जबलपुर में इसके पहले रामपुर खमरिया और साइंस कॉलेज में तेंदुए की दस्तक रिकॉर्ड की जा चुकी है. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जबलपुर के आसपास एक दर्जन से ज्यादा बड़े तेंदुए हैं, लेकिन अब तक इन तेंदुए ने किसी आदमी पर हमला नहीं किया है.

बीती रात लगभग दो 2 बजे के करीब सेंट्रल एनिमल लेबोरेटरी की बिल्डिंग के ठीक सामने से तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुआ पूरी तरह से वयस्क है. अब यह तय हो गया है कि इस इलाके में तेंदुआ आ गया है. अब तक जबलपुर में तेंदुए के होने की सूचना कई बार मिली थी, लेकिन वन विभाग अब तक एक भी बार तेंदुए का रेस्क्यू नहीं कर पाया है. इस बार तेंदुआ जिस इलाके में देखा गया है, उसके आसपास कई वीआईपी बंगले हैं, और वेटरनरी कॉलेज कैंपस से लगा हुआ है, अब देखना होगा कि तेंदुए का रेस्क्यू कब तक हो पाता है.

जबलपुर। वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुआ होने की पुष्टि हो गई है. स्माल एनिमल रिसर्च की लैब में लगे कैमरों में तेंदुए की तस्वीर कैद हो गई है. पहले से तेंदुआ दिखने की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने सोमवार की रात वेटरनरी कॉलेज की बाउंड्रीवॉल और सर्किट हाउस के आसपास 6 कैमरे लगाए थे. बीते 4 दिनों से इस इलाके में तेंदुए की दहशत है, चारों तरफ घनी बस्तियां हैं, बावजूद इसके वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की अब तक नाकाम है.

वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुए की पुष्टि

2 दिन पहले एक कर्मचारी ने अपने छत पर तेज आवाज के साथ किसी चीज के गिरने की धमक महसूस की थी, जब वह बाहर निकला तो एक बड़ा सा तेंदुआ उसे नजर आया. इस बात की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने कर्मचारी के कहे अनुसार इस इलाके में कुछ पिंजरे रखवा दिए गए, लेकिन किसी को ऐसा पक्का यकीन नहीं हो रहा था कि यहां तेंदुआ हो सकता है. क्योंकि यह शहर के लगभग बीचों-बीच की जगह है.

Leopard Confirmation at Jabalpur Veterinary College Campus
वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुए की पुष्टि

बड़ी समस्या यह है कि इसको पकड़ा कैसे जाएगा, क्योंकि इतने बड़े तेंदुए को पकड़ना बहुत कठिन काम है. जबलपुर में इसके पहले रामपुर खमरिया और साइंस कॉलेज में तेंदुए की दस्तक रिकॉर्ड की जा चुकी है. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जबलपुर के आसपास एक दर्जन से ज्यादा बड़े तेंदुए हैं, लेकिन अब तक इन तेंदुए ने किसी आदमी पर हमला नहीं किया है.

बीती रात लगभग दो 2 बजे के करीब सेंट्रल एनिमल लेबोरेटरी की बिल्डिंग के ठीक सामने से तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुआ पूरी तरह से वयस्क है. अब यह तय हो गया है कि इस इलाके में तेंदुआ आ गया है. अब तक जबलपुर में तेंदुए के होने की सूचना कई बार मिली थी, लेकिन वन विभाग अब तक एक भी बार तेंदुए का रेस्क्यू नहीं कर पाया है. इस बार तेंदुआ जिस इलाके में देखा गया है, उसके आसपास कई वीआईपी बंगले हैं, और वेटरनरी कॉलेज कैंपस से लगा हुआ है, अब देखना होगा कि तेंदुए का रेस्क्यू कब तक हो पाता है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.