ETV Bharat / state

तेंदुए की दहशत में ग्रामीण, कान्हा से आई रेस्क्यू टीम

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 1:17 PM IST

जबलपुर में लगातार तेंदुए की दहशत देखी जा रही है, जिसके बाद कान्हा नेशनल पार्क से आई विशेषज्ञों की टीम तेंदुए की सर्चिंग कर रही है, ताकि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जा सके.

People afraid due to seeing leopard
तेंदुए की दहशत से डरे लोग

जबलपुर। कुछ दिनों से शहर के रामपुर इलाके में लगातार तेंदुए की दहशत से लोग डरे हुए हैं. वन विभाग तेंदुए की तलाश भी कर रहा है, लेकिन अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है. वहीं नया गांव में स्थानीय लोगों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

वन विभाग का दल नया गांव पहुंचा, लेकिन विभाग को ना तो तेंदुए की आहट मिली और ना ही उसके पग मार्क मिले. वहीं तेंदुए को पकड़ने के लिए नया गांव और रामपुर में 4 पिंजरे लगाए गए हैं. कान्हा नेशनल पार्क से तेंदूए का रेस्क्यू टीम के प्रभारी आर.के अग्रवाल ने बताया कि दिन भर नया गांव और रामपुर से लगे जंगलों में तेंदुए की सर्चिंग की गई. डीएफओ रविन्द्र मणि त्रिपाठी का कहना है कि रामपुर और नया गांव काफी संवेदनशील इलाका है. लिहाजा वन विभाग की टीम को 24 घंटे के लिए अलर्ट किया गया है.

तेंदुए की दहशत से डरे लोग

जबलपुर के करीब 6 क्षेत्रों में लगातार तेंदुए की सुगबुगाहट देखी जा रही है. बावजूद इसके 1 महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी वन विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा.

जबलपुर। कुछ दिनों से शहर के रामपुर इलाके में लगातार तेंदुए की दहशत से लोग डरे हुए हैं. वन विभाग तेंदुए की तलाश भी कर रहा है, लेकिन अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है. वहीं नया गांव में स्थानीय लोगों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

वन विभाग का दल नया गांव पहुंचा, लेकिन विभाग को ना तो तेंदुए की आहट मिली और ना ही उसके पग मार्क मिले. वहीं तेंदुए को पकड़ने के लिए नया गांव और रामपुर में 4 पिंजरे लगाए गए हैं. कान्हा नेशनल पार्क से तेंदूए का रेस्क्यू टीम के प्रभारी आर.के अग्रवाल ने बताया कि दिन भर नया गांव और रामपुर से लगे जंगलों में तेंदुए की सर्चिंग की गई. डीएफओ रविन्द्र मणि त्रिपाठी का कहना है कि रामपुर और नया गांव काफी संवेदनशील इलाका है. लिहाजा वन विभाग की टीम को 24 घंटे के लिए अलर्ट किया गया है.

तेंदुए की दहशत से डरे लोग

जबलपुर के करीब 6 क्षेत्रों में लगातार तेंदुए की सुगबुगाहट देखी जा रही है. बावजूद इसके 1 महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी वन विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा.

Intro:जबलपुर
जबलपुर बीते कुछ दिनों से शहर के रामपुर इलाके में लगातार तेंदुए की दहशत देखी जा रही थी वन विभाग तेंदुए को तलाश भी कर रहा था पर उन्हें इस पर कामयाबी नहीं मिली। इधर कल नया गांव में स्थानीय लोगों के द्वारा तेंदुआ का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल किया गया।Body:इसके बाद वन विभाग का अमला आज एक बार फिर डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफीसर रविंद्र मणि त्रिपाठी के साथ रामपुर नयागांव पहुँचा। खास बात यह है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए कान्हा से आई विशेषज्ञ की टीम भी डीएफओ के साथ थी। हालांकि आज भी वन विभाग को ना ही तेंदुए की आहट मिली और ना ही उसके पग मार्क। इधर वन विभाग ने नया गांव के तेंदुए को पकड़ने के लिए 4 पिंजरे लगाए हैं कान्हा से तेंदूए का रेस्क्यू करने आई विशेषज्ञ टीम के प्रभारी ने बताया कि आज दिन भर नयागांव और रामपुर से लगे जंगलों में तेंदुए की सर्चिंग की गई है पर वह नहीं मिला। इधर डीएफओ रविन्द्र मणि त्रिपाठी का कहना है कि रामपुर और नयागांव काफी संवेदनशील इलाका है लिहाजा वन विभाग की टीम को 24 घंटे के लिए अलर्ट किया गया है। Conclusion:इसके अलावा तेंदुए को पकड़ने के लिए 4 और पिंजरे रामपुर और नया गांव के पास लगाए गए हैं।साथ ही एक पिंजरे को आज रात लगाया जाएगा। वन विभाग के अधिकारी रविंद्र मणि त्रिपाठी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।हम आपको बता दें कि जबलपुर के करीब 6 क्षेत्रों में लगातार तेंदुए की सुगबुगाहट देखी जा रही है। बावजूद इसके 1 माह से ज्यादा बीत चुका है पर वन विभाग के हाथ पूरी तरह से अभी भी खाली हैं।
बाईट.1-आर के अग्रवाल....रेस्क्यू प्रभारी,कान्हा नेशनल पार्क
बाईट.2-रवींद्र मणि त्रिपाठी...... डीएफओ, जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.