जबलपुर। मंदसौर में विहिप नेता व अधिवक्ता युवराज सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित है. राज्य अधिवक्ता परिषद ने घटना के विरोध में 11 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में प्रतिवाद दिवस मनाने का ऐलान किया है और सभी वकीलों से काम न करने की अपील की है.
परिषद के अध्यक्ष शिवेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि अधिवक्ता अब सुरक्षित नहीं बचा है. वे लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ सरकार ने उन्हें केवल आश्वसान दिया है. मंदसौर अधिवक्ता हत्याकांड में अफवाह फैलाई जा रही है कि युवराज सिंह वकील नहीं थे, जबकि उनका बार काउंसिल में बाकायदा रजिट्रेशन है.
बता दें कि राज्य अधिवक्ता परिषद की ये 7वीं हड़ताल होगी. इससे पहले भी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हुए कई प्रदर्शन किए हैं.