जबलपुर। भारतीय सेना के लिए बनाई जाने वाली धनुष तोप में घटिया चीनी कल पुर्जे लगाने के खुलासे के बाद हुए एससी खाटुआ हत्याकांड की गुत्थी उलझती जा रही है. जिसके चलते एसपी अमित सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है. हालांकि पुलिस मुख्यालय ने अब तक मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी है, लिहाजा इस हत्याकांड में जबलपुर पुलिस की जांच जारी है.
बता दें, हाइकोर्ट ने मृत अधिकारी की पत्नी मौसमी खाटुआ की याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर एसपी से जवाब मांगा था. जिस पर एसपी ने जांच जारी होने की दलील दी. एसपी अमित सिंह ने बताया कि जांच धीमी जरूर है, लेकिन उनकी कोशिश असली गुनहगार तक पहुंचने की है. जब तक मामला सीबीआई के सुपुर्द नहीं किया जाता, तब तक इसकी जांच जबलपुर पुलिस को ही करनी चाहिए.
इसके अलावा भोपाल से फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंचकर हत्याकांड का रीक्रिएशन करेगी और जानने की कोशिश करेगी कि आखिर उनकी हत्या कैसे की गई और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं.
गौरतलब है कि धनुष तोप में मेड इन जर्मनी की वजह चीनी कल पुर्जे लगाने के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने गन कैरिज फैक्ट्री में पदस्थ जेडब्ल्यूएम रैंक के अधिकारी एससी खाटुआ से पूछताछ की थी. जिसके कुछ दिन बाद ही वह लापता हो गए. जिसके बाद 5 फरवरी को शहर के पाटबाबा की पहाड़ियों में उनकी लाश मिली थी, लेकिन हत्याकांड के 8 महीने बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं.