जबलपुर। पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के रक्षाबंधन को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ दिए बयान पर मंत्री लखन घनघोरिया ने जवाबी हमला बोला है. घनघोरिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता नैतिकता और रिश्तों की मर्यादाएं भूल चुके हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कम से कम उन्हें शब्दों की मर्यादा का खयाल रखना चाहिए.
घनघोरिया ने कहा कि भाजपा नेताओं को रिश्तों की मर्यादाओं में रहना चाहिए. मंत्री ने बीजेपी नेताओं को मानसिक रूप से कुंठित करार दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश में लंबे समय की सत्ता छिन गई. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान तो बेरोजगार हो गए हैं. इस बात का उन्हें दुख है. प्रदेश की जनता ने इनके खिलाफ 15 सालों की अराजकता की सत्ता से बेदखल कर एक संदेश दिया है.