जबलपुर। हरिद्वार में जारी कुंभ को अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट माना जा रहा है. कुंभनगरी से लगातार साधुओं के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही है. इधर हरिद्वार में भागवत कथा करके लौटे जबलपुर के जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हरिद्वार से लौटने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे. जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य को जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
'सांसों' की सप्लाई में तकनीकी खराबी! 'दिल धड़काने' में जुटे इंजीनियर
कुंभ से लौटने के बाद हुए संक्रमित
जानकारी के मुताबिक जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य कुछ दिन पहले भागवत कथा करने के लिए कुंभ नगरी हरिद्वार गए हुए थे, वहां से लौटने के बाद कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपनी जांच करवाई थी. जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उनके शिष्यों में हड़कंप मच गया. महाराज के भक्त उनके जल्द स्वस्थ्य होने का कामना कर रहे हैं. शिष्यों का कहना है जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. इसके बाद भी वो संक्रमित हो गए हैं.