जबलपुर। शहर के गोरखपुर इलाके में शराब दुकान का विरोध दिनों-दिन तेज होता जा रहा है. बीते कई माह से लगातार स्थानीय महिलाएं शराब दुकान का विरोध करते हुए आला अधिकारियों ही नहीं नेताओं तक के चक्कर काट चुकी हैं. इसके बावजूद कोई हल नही निकला. अब ये महिलाएं सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रही हैं. देर रात महिलाओं ने दुकान के सामने जिला प्रशासन का पुतला दहन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
अपनी मांग पर अड़ी महिलाएं: इलाके में रहने वाली महिलाएं बीते कई दिनों से इस शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रही थीं. सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने नेताओं से भी गुहार लगाई. महिलाओं का कहना है कि 1 अप्रैल से शराब दुकान का नया टेंडर होने वाला है. वे नहीं चाहती कि यहां शराब दुकान खुले. जिसको लेकर वे विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
प्रदेश सरकार पर निशाना : इन सभी महिलाओं ने रामनवमी के दिन पूजा-पाठ छोड़कर शराब दुकान नहीं खोले जाने की आवाज बुलंद की. इनका समर्थन करने क्षेत्रीय विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत भी मौके पर पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने रहवासी इलाकों में शराब दुकानों पर पाबंदी लगाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ निशाना भी साधा.
मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
पुतला फूंका: विधायक तरुण भनोत का कहना है कि अगर 2 दिन के भीतर शराब दुकान को लेकर फैसला नहीं लिया गया तो वे साइट पर ही धरने पर बैठ जाएंगे. उन्होंने मांग की है कि प्रशासन या तो शराब की दुकान को शिफ्ट करे या फिर उसे बंद करे. इस मौके पर आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन का पुतला भी फूंका.