जबलपुर। अमेरिका में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने की तैयारी कर ली, लेकिन पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया. अब पहली पत्नी ने जबलपुर के अधारताल थाने में अपने एनआरआई पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पत्नी का आरोप है कि अमन श्रीवास्तव बिना उसे तलाक दिए दूसरी शादी करने जा रहा है.
पत्नी को छोड़ दोनों बच्चों को लेकर अमेरिका गया पति: महिला का कहना है कि उसकी और अमन की शादी 2005 में जबलपुर में हुई थी. अमन पहले भारत में ही नौकरी किया करते थे. बेंगलुरु में नौकरी करने के दौरान उनका ट्रांसफर अमेरिका हो गया. अमन श्रीवास्तव फिलहाल अमेरिका में ही रहता है. पत्नी भी पति के ही साथ रहती थी. इस दंपति के दो बच्चे भी हैं. छोटी लड़की की उम्र 12 साल और लड़के की उम्र 14 साल है. कोविड के दौरान जब महामारी फैली, तब दंपति भारत लौट कर आ गए थे. इसके बाद अमन अपने दोनों बच्चों को लेकर अमेरिका वापस चला गया, लेकिन पत्नी को अपने साथ नहीं ले गया. इसके बाद से दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते बिगड़ना शुरू हो गए.
मां को बच्चों से नहीं मिलने देता पति: पत्नी का आरोप है कि अमन पहले से ही ऐसा था. साल 2005 के बाद महिला जब अमेरिका गई, तो वहां से उसे भारत आने को नहीं मिलता था. पत्नी का कहना है कि अमन उसे किसी पारिवारिक कार्यक्रम में इंडिया वापस नहीं लाया. इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच में विवाद होता था. जो कोविड महामारी के दौरान ज्यादा हो गया और दोनों एक दूसरे से दूर हो गए. महिला के परिजनों का कहना है कि अमन बच्चों से भी नहीं मिलने देता है.
यहां पढ़ें... |
चुपचाप दूसरी शादी करने का आरोप: बीते दिनों उन्हें किसी रिश्तेदार के माध्यम से पता लगा कि अमन चुपचाप दूसरी शादी कर रहा है. जो जबलपुर के एक मंदिर में होने वाली है और वह शादी करने के बाद 10 तारीख को वापस अमेरिका लौट रहा है. इसी के चलते महिला अपने परिवार के साथ विदिशा से जबलपुर आई और जबलपुर में उन्होंने अधारताल थाने में अमन श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अधारताल पुलिस ने पत्नी के आवेदन के आधार पर अमन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. महिला की रिपोर्ट के आधार पर अमन के घर पर छापा भी डाला जाएगा. यदि अमन शादी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएगी.