ETV Bharat / state

Jabalpur Train Cancelled: जबलपुर के लोगों के लिए दिल्ली दूर, झांसी स्टेशन पर काम के चलते कई ट्रेनें कैंसिल

जबलपुर से दिल्ली के लिए चार रेल गाड़ियां रोज चलती हैं. इनमें से तीन ट्रेन को फिलहाल बंद किया गया है. केवल गोंडवाना एक्सप्रेस ही जबलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी इसलिए आने वाले पूरे महीने में जबलपुर और दिल्ली के बीच का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित होगा.

Train from Jabalpur canceled
जबलपुर से चलने वाली ट्रेन कैंसिल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 8:40 PM IST

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि उत्तर रेलवे झांसी स्टेशन पर कुछ मरम्मत का कार्य करवा रहा है. इसकी वजह से इस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से गुजरने वाली रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ रहा है. 11 सितंबर से 29 सितंबर तक महाकौशल, श्रीधाम एवं एमपी संपर्क क्रांति सहित चार जोड़ी रेलगाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं.

निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियां: महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12189 है. यह रेलगाड़ी 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक और गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस दिनांक 12 सितंबर से 29 सितंबर 2023 निरस्त की गई है. कुल मिलाकर इस रेलगाड़ी की 18 ट्रिप रोक दी गई है. दिल्ली जाने वाली ही दूसरी महत्वपूर्ण रेलगाड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जो जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन नाम से चलती है. यह रेलगाड़ी भी 28 सितंबर तक नहीं चलेगी और इसकी कुल मिलाकर सात ट्रिप रोकी गई हैं. इस रेलगाड़ी का नंबर 12121 है. दिल्ली ही जाने वाली तीसरी महत्वपूर्ण रेलगाड़ी श्रीधाम एक्सप्रेस भी 12 सितंबर से अगले 29 सितंबर तक बंद रहेगी. इस रेलगाड़ी की दोनों ओर की 18 ट्रिप रोकी गई हैं. इस रेलगाड़ी का नंबर 12192 है.

यहां पढ़ें...

सिंगरौली हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस भी निरस्त: गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.09.2023 और 24.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18.09.2023 एवं 25.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 02-02 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि उत्तर रेलवे झांसी स्टेशन पर कुछ मरम्मत का कार्य करवा रहा है. इसकी वजह से इस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से गुजरने वाली रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ रहा है. 11 सितंबर से 29 सितंबर तक महाकौशल, श्रीधाम एवं एमपी संपर्क क्रांति सहित चार जोड़ी रेलगाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं.

निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियां: महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12189 है. यह रेलगाड़ी 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक और गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस दिनांक 12 सितंबर से 29 सितंबर 2023 निरस्त की गई है. कुल मिलाकर इस रेलगाड़ी की 18 ट्रिप रोक दी गई है. दिल्ली जाने वाली ही दूसरी महत्वपूर्ण रेलगाड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जो जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन नाम से चलती है. यह रेलगाड़ी भी 28 सितंबर तक नहीं चलेगी और इसकी कुल मिलाकर सात ट्रिप रोकी गई हैं. इस रेलगाड़ी का नंबर 12121 है. दिल्ली ही जाने वाली तीसरी महत्वपूर्ण रेलगाड़ी श्रीधाम एक्सप्रेस भी 12 सितंबर से अगले 29 सितंबर तक बंद रहेगी. इस रेलगाड़ी की दोनों ओर की 18 ट्रिप रोकी गई हैं. इस रेलगाड़ी का नंबर 12192 है.

यहां पढ़ें...

सिंगरौली हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस भी निरस्त: गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.09.2023 और 24.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18.09.2023 एवं 25.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 02-02 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.