ETV Bharat / state

जबलपुर: राज्य सरकार का दावा हितग्राहियों को मिले सोलह करोड़

जबलपुर जिले में आयोजित किये गए नवोदय कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार ने जबलपुर के लोगों के खातों में करोड़ों की लाभांश राशि वितरित करने का दावा किया है.

Rakesh Singh reached the Mission Nagrodaya program organized at Manas Bhawan.
मानस भवन में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम में राकेश सिंह पहुंचे.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:46 AM IST

जबलपुर। जिले में मानस भवन में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार ने यह दावा किया है कि जबलपुर में रहने वाले एक हजार 127 हितग्राहियों को सोलह करोड़ की राशि का लाभांश वितरित किया गया है और यह पैसा सीधा हितग्राहियों के खाते में पहुंचा है. इसमें प्रधानमंत्री आवास की पहली और दूसरी किस्त लोगों के खाते में पहुंचाई गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोगों के खातों में पैसे डालने की जरूरत कोरोनाकाल के दौरान थी. सरकार बदली नहीं गई होती तो यह पैसा एक साल पहले ही लोगों को मिल जाता. भाजपा ने संकटकाल में राजनीति करके गरीबों के साथ छल किया था.

अधूरे मकान होंगे पूरे

प्रधानमंत्री आवास के कई मकानों का काम बीच में ही रुक गया था. लोगों के खातों में मकान निर्माण की किस्त आना बंद हो गई थी जिस वजह से मकानों का काम अधूरा पड़ा हुआ था. वहीं दूसरी किस्त आने के बाद लोगों के घरों का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो पाएगा. किस्त मिलने के बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने से जबलपुर के बाजारों में आर्थिक गतिविधियां भी बढेंगी.

जबलपुर। जिले में मानस भवन में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार ने यह दावा किया है कि जबलपुर में रहने वाले एक हजार 127 हितग्राहियों को सोलह करोड़ की राशि का लाभांश वितरित किया गया है और यह पैसा सीधा हितग्राहियों के खाते में पहुंचा है. इसमें प्रधानमंत्री आवास की पहली और दूसरी किस्त लोगों के खाते में पहुंचाई गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोगों के खातों में पैसे डालने की जरूरत कोरोनाकाल के दौरान थी. सरकार बदली नहीं गई होती तो यह पैसा एक साल पहले ही लोगों को मिल जाता. भाजपा ने संकटकाल में राजनीति करके गरीबों के साथ छल किया था.

अधूरे मकान होंगे पूरे

प्रधानमंत्री आवास के कई मकानों का काम बीच में ही रुक गया था. लोगों के खातों में मकान निर्माण की किस्त आना बंद हो गई थी जिस वजह से मकानों का काम अधूरा पड़ा हुआ था. वहीं दूसरी किस्त आने के बाद लोगों के घरों का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो पाएगा. किस्त मिलने के बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने से जबलपुर के बाजारों में आर्थिक गतिविधियां भी बढेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.