ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जमकर भिड़े! वजह ऐसी कि मोहन यादव तक बात पहुंची - NEEMUCH BJP MLA CLASH

नीमच में मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में जावद विधायक और नीमच विधायक के बीच बहस का वीडियो सामने आया है.

DILIP PARIHAR VS OM PRAKASH
नीमच विधायक दिलीप परिहार व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (फाइल फोटो) (DILIP PARIHAR FB and ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2024, 7:59 AM IST

Updated : Oct 31, 2024, 7:55 PM IST

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों के बीच बहस होती दिख रही है. ये बहस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन से पहले की बताई जा रही है. वीडियो में दोनों विधायक आपस में जमकर तू-तू, मैं-मैं करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला इतना गरमाया कि संगठन तक इसकी शिकायत की गई है. ये विवाद नीमच विधायक दिलीप परिहार व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के बीच हुआ है.

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नहीं दी एंट्री

दरअसल, नीमच में मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली उद्घाटन किया जाना था. इस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव बतौर अतिथि शिरकत करने आ रहे थे. उनका प्लेन लैंड करने वाला था. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर होड़ मची थी. बताया जाता है इसी दौरान जब नीमच के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हेलीपैड पर जाने से पुलिस के द्वारा रोका गया तो बात बढ़ गई. पुलिस के पास जो पहले से कार्यकर्ताओं की लिस्ट थी, उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था.

भाजपा के दो विधायकों के बीच हुई बहस! (ETV Bharat)

भाजपा के दो विधायकों के बीच हुई बहस

इसके बाद यह बात सामने आई कि किनके समर्थकों के ज्यादा और किनके कम नाम पुलिस को दिए गए थे. विधायक दिलीप सिंह परिहार से जब कार्यकर्ताओं ने शिकायत की तो उनका गुस्सा उबल पड़ा. उनके निशाने पर कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा आ गए. इस मुद्दे पर विधायक परिहार और सकलेचा के बीच जमकर बहस हुई. विधायक परिहार जावद विधायक को कहते देखे गए कि जावद तक ठीक है, यहां इंटरफेयर क्यों.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश को तीन मेडिकल व पांच नर्सिंग कॉलेज की सौगात, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

कांग्रेस की विधायक बीजेपी के कार्यक्रमों में? कांग्रेसियों ने पूछा आखिर किस पार्टी से हैं आप?

मोहन यादव तक पहुंची शिकायत

बात इतनी बढ़ी कि विधायक सकलेचा ने तल्ख आवाज में बोलते हुए कहा कि प्लीज..मेरे से बात मत करना. जवाब में नीमच विधायक ने भी कहा, आप भी मुझसे बात मत करना. इस घटनाक्रम का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत मोहन यादव और संगठन तक भी पहुंचाई गई है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों के बीच बहस होती दिख रही है. ये बहस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन से पहले की बताई जा रही है. वीडियो में दोनों विधायक आपस में जमकर तू-तू, मैं-मैं करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला इतना गरमाया कि संगठन तक इसकी शिकायत की गई है. ये विवाद नीमच विधायक दिलीप परिहार व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के बीच हुआ है.

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नहीं दी एंट्री

दरअसल, नीमच में मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली उद्घाटन किया जाना था. इस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव बतौर अतिथि शिरकत करने आ रहे थे. उनका प्लेन लैंड करने वाला था. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर होड़ मची थी. बताया जाता है इसी दौरान जब नीमच के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हेलीपैड पर जाने से पुलिस के द्वारा रोका गया तो बात बढ़ गई. पुलिस के पास जो पहले से कार्यकर्ताओं की लिस्ट थी, उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था.

भाजपा के दो विधायकों के बीच हुई बहस! (ETV Bharat)

भाजपा के दो विधायकों के बीच हुई बहस

इसके बाद यह बात सामने आई कि किनके समर्थकों के ज्यादा और किनके कम नाम पुलिस को दिए गए थे. विधायक दिलीप सिंह परिहार से जब कार्यकर्ताओं ने शिकायत की तो उनका गुस्सा उबल पड़ा. उनके निशाने पर कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा आ गए. इस मुद्दे पर विधायक परिहार और सकलेचा के बीच जमकर बहस हुई. विधायक परिहार जावद विधायक को कहते देखे गए कि जावद तक ठीक है, यहां इंटरफेयर क्यों.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश को तीन मेडिकल व पांच नर्सिंग कॉलेज की सौगात, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

कांग्रेस की विधायक बीजेपी के कार्यक्रमों में? कांग्रेसियों ने पूछा आखिर किस पार्टी से हैं आप?

मोहन यादव तक पहुंची शिकायत

बात इतनी बढ़ी कि विधायक सकलेचा ने तल्ख आवाज में बोलते हुए कहा कि प्लीज..मेरे से बात मत करना. जवाब में नीमच विधायक ने भी कहा, आप भी मुझसे बात मत करना. इस घटनाक्रम का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत मोहन यादव और संगठन तक भी पहुंचाई गई है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Oct 31, 2024, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.