जबलपुर। शहर के जाने-माने बिल्डर और तकरीबन आधा दर्जन कॉलेजों के संचालक राजू वर्मा ने शनिवार की सुबह सिविल लाइन डिलाइट कंपाउंड स्थित अपने निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. सुबह करीब 8:00 बजे बिल्डर राजू वर्मा ने अपने कमरे में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल के सुपरस्पेशलिटी विंग में भर्ती किया गया है. (jabalpur reputed builder raju verma shot himself)
Indore में BJP नेता ने फांसी लगाकर दी जान, झाबुआ से चुनाव प्रचार करके लौटे थे
जाने पूरा घटनाक्रमः मिलनसार और सामाजिक कार्यों में अक्सर अग्रसर रहने वाले बिल्डर राजू वर्मा द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के पीछे आखिर क्या वजह है. इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने बिल्डर राजू वर्मा के कमरे को सील कर दिया. फॉरेंसिक टीम ने उस लाइसेंसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. जिससे बिल्डर राजू वर्मा ने खुद को गोली मारी है. जानकारी के मुताबिक बिल्डर राजू वर्मा लगातार अस्वस्थ्य थे, संभवत इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है. वास्तविक वजह क्या है इस बात पर अब तक कोई नहीं पहुंच पाया है. फिलहाल मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी विंग में बिल्डर राजू वर्मा का इलाज चल रहा है. उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सीएसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि बिल्डर वर्मा ने खुद को सिर और गर्दन में गोली मारी है. पुलिस पूरे मामले में तहकीकात कर रही है. (jabalpur raju verma condition is very critical) (jabalpur reputed builder raju verma shot himself)