जबलपुर। कोरोना से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाए भी आगे आ रही हैं. जबलपुर में एक प्राइवेट सामाजिक संस्था के लोग शहर के गरीबों को खाना और सेनिटाइजर और मास्क बांट रहे हैं. ताकि कोरोना से बचा जा सके. ये लोग सभी को लॉक डाउन का पालन करने की सलाह भी दे रहे हैं.
सामाजिक संस्था के लोगों का कहना है की सड़कों पर काम करने वाले और भीख मांगने वाले सैकड़ों लोग जबलपुर में हैं. यदि इन लोगों को घर बैठे भोजन नहीं मिला तो ये भूख से भी मर सकते हैं. इसलिए इन्हें इनकी बस्तियों में ही खाना देना जरूरी है. वहींं अस्पतालों में मरीजों के साथ आए परिजनों को भी दुकानें बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इस तरह के लोगों को अस्पताल तक खाना पहुंचाया जा रहा है.
जबलपुर में इस तरह के कई सामाजिक संगठन सक्रिय है. जो इस वक्त लोगों को भोजन और जरूरत की चीजों का इंतजाम करा रहे हैं. जबलपुर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ अब पूरा अमला तैयार नजर आ रहा है. जो कोरोना से लड़ने में जुटा है.