जबलपुर। मध्यप्रदेश में अब बिजली बिल ना चुकाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है. जबलपुर में बिजली कंपनी ने करीब डेढ़ सैकड़ा ऐसे उपभोक्ताओं को स्थायी वारंट जारी किए हैं, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. अकेले पूर्व क्षेत्र के संभाग में ही 137 बकायेदारों को वारंट भेजा गया है. जिनमें से 7 उपभोक्ताओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा दिया गया है. बिजली महकमे की सख्ती का असर की नज़र आने लगा है और वे बड़ी तादाद में बिल की अदायगी करने पहुंच रहे हैं.
साढ़े 3 करोड़ रुपये बकाया : हजारों की बिजली जलाकर बिल की अदायगी न करने वाले बकायेदारों पर अब सख्ती बरती जा रही है. बिजली बिल के डिफॉल्टर उपभोक्ताओं पर जेल जाने की तलवार लटकी है. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक जबलपुर के पूर्व रीजन में 8 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से करीब साढ़े 3 करोड़ की वसूली की जानी है. बिजली के बकायेदारों से रकम वसूली के लिए जबलपुर के सभी संभागों में एक साथ कार्रवाई चल रही है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
ज्यादा बकाया घरेलू उपभोक्ताओं पर : बिजली कंपनी ने बिजली बिल नहीं भरने वाले किसानों की सूची तहसीलदार को सौंपी है. कृषि उपभोक्ताओं से वसूली के लिए उनके बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है. जिसके आधार पर आने वाले दिनों में बैंकों के जरिए उनसे बिल की राशि की वसूली की जाएगी. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा का कहना है कि किसानों को काफी समय दिया कि वे बिल अदा कर दें लेकिन नहीं भरा गया. बता दें कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही बिजली कंपनी बकाया बिलों की वसूली के लिए सख्ती बरत रहा है.