जबलपुर। साल 2021 में जबलपुर पुलिस पूरे एक्शन में नजर आई. भू-माफिया हो, सूदखोर या राशन की कालाबाजारी करने वाले या फिर ड्रग्स तस्कर पुलिस के डंडे ने सबको सबक सिखाया. इस तबाड़तोड़ कार्रवाई ने कईयों को सलाखों को पीछे पहुंचाया. पुलिसिया कार्रवाई की एक खास रिपोर्ट.
सूदखोर से सट्टेबाज तक सख्ती
शासन के निर्देश पर जबलपुर पुलिस का डंडा अपराधियों पर जमकर बरसा. साल 2021 में भू-माफिया, सूदखोर और राशन की कालाबाजारी करने वालों के अलावा ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. पुलिस प्रशासन ने जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह समझने वाले अपराधियों, चिकित्सा क्षेत्र में खुद को बिग बॉस समझने वाले कई बड़े अपराधियों की कमर तोड़ जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
पुलिस ने निकाली दबंगों की दादागीरी!
पुलिस ने साल 2021 में कई बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया है. कांग्रेस नेता व जुआ फड़ संचालक गजेंद्र सोनकर उर्फ गज्जू पर कार्रवाई कर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया था. हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पर भी एनएसए के तहत कार्रवाई की गई थी.
नकली वैक्सीनेशन पर नकेल
कोरोना काल में भी अपराधी हेराफेरी से नहीं चूके. वहीं जिले की पुलिस ने इन्हें भी सबक सिखाया. सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के में गिरफ्तार किया गया था.
नहीं पनपने देंगे अपराध- एसपी
पूरे साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि इस साल हर तरह की क्राइम को कंट्रोल करने की कोशिश की गई. साल 2021 में जबलपुर पुलिस ने 100 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है, जिला बदर को लेकर भी व्यापक कार्रवाई हुई है. उन्होंने बताया कि चाहे मिलावटखोर हो या फिर सूदखोर या फिर अन्य माफिया. सभी के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. 40 से 50 अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर करोड़ों रुपए की संपत्ति भी बरामद की है.
सूदखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान
जबलपुर पुलिस ने सूदखोरी के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया. गुंडा विरोधी अभियान के तहत बड़े अपराधियों से सख्ती से निपटा गया. जिसमें भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.
एक नजर साल भर में हुई बड़ी कार्रवाईयों पर
- पुलिस ने इस साल 48 हत्याकांड का किया खुलासा
- 30 बड़े भू-माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई
- 13 रेत-खनिज माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई
- 7 मिलावट माफिया भी भेजे गए जेल
- 7 चिटफंड कंपनियों का हुआ खुलासा
- 82 बड़े शराब माफियाओं पर पुलिस ने की कार्रवाई
- 42 राशन माफिया भी भेजे गए हैं जेल
- 14 नकली उर्वरक-बीज माफिया पर हुई कार्रवाई
- 36 गिरोह-लुटेरे और चोरों को पुलिस ने पकड़ा
- 67 जुआ फड़ पर भी पुलिस ने की कार्रवाई
- 51 मादक पदार्थ के मामले का किया खुलासा
- 6 नकली रेमडेसिविर के आरोपियों की गिरफ्तारी.