जबलपुर। साल- 2019 एक दिन बाद रुखसत हो जाएगा. लेकिन नई उम्मीद और नई किरण के साथ 2020 दस्तक देगा. नए साल पर लोगों में काफी उत्साह रहता है और लोग न्यू इयर सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की है.
बैठक में जिलेभर के पुलिस अधिकारियों के साथ होटल, बार और क्लबों के मालिक भी उपस्थित रहे. बैठक में एसपी अमित सिंह और अपर कलेक्टर संदीप जेआर ने साफ हिदायत दी है कि किसी भी कीमत पर शराब पीकर हंगामा उपद्रव करने वालों को नहीं छोड़ा जाए. जरूरत पड़े तो इनको जेल की हवा भी खिलाई जाए.
नव वर्ष कार्यक्रम में इन निर्दोशों का करना होगा पालन
1.रात्रि 12:30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम स्वयं बंद करा दिया जाएं.
2.कार्यक्रम में डीजे पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा.
3.साउंड होटल परिसर तक ही सीमित रखा जाए.
4.खाद्य सामग्री अच्छी क्वालिटी के उपलब्ध कराएं, ताकि फूड प्वाइजनिंग ना हो.
5. जिन होटलों एवं क्लबों में शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं है, वहां शराब का सेवन नहीं कराया जाएगा.