जबलपुर। वैसे तो पुलिस के बहुत से ऐसे कारनामे होते हैं, जिनमें उन्हें आम जनता को खरी-खोटी सुननी पड़ती है. लेकिन कई मर्तबा ऐसा काम भी पुलिस करती है जिसमें जनता तारीफ करते नहीं थकती. अब रांझी पुलिस की खूब तारीफ हो रही है, वजह है 3 साल का बच्चा. दरअसल 3 साल के खोए बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के साथ-साथ वह दुकानदार भी काबिले तारीफ है, जो भटके बच्चे को थाने लेकर आया.
चंबल में पीले सोने के बीच में हो रही है अफीम की खेती, क्राइम ब्रांच ने बरामद की 7 करोड़ की अफीम
तलाश में थे परिजन
3 साल के बच्चे को थाना प्रभारी विजय परस्ते ने अपने केबिन में बैठाकर पूछने की कोशिश की. लेकिन वह कुछ नहीं बोल पा रहा था. थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम के जरिए सब जगह मैसेज भेजवाया कि 3 साल का बच्चा थाने में है और भटक गया है. इधर जबलपुर पुलिस की टीम भी बच्चे के माता-पिता की तलाश कर रही थी. कुछ देर बाद बच्चे के माता पिता थाने पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चे को पहचान लिया.