ETV Bharat / state

जानें जबलपुर पुलिस ने ऐसा क्या किया कि लोगों ने कहा- Thank You - mp latest news

जबलपुर पुलिस की सजगता के कारण एक मासूम लापता होने के चंद घंटे बाद ही सकुशल बरामद हो गया. अब लोग पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा कर रहे हैं.

Thanks to Jabalpur Police
जबलपुर पुलिस
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 11:06 PM IST

जबलपुर। वैसे तो पुलिस के बहुत से ऐसे कारनामे होते हैं, जिनमें उन्हें आम जनता को खरी-खोटी सुननी पड़ती है. लेकिन कई मर्तबा ऐसा काम भी पुलिस करती है जिसमें जनता तारीफ करते नहीं थकती. अब रांझी पुलिस की खूब तारीफ हो रही है, वजह है 3 साल का बच्चा. दरअसल 3 साल के खोए बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के साथ-साथ वह दुकानदार भी काबिले तारीफ है, जो भटके बच्चे को थाने लेकर आया.

जबलपुर पुलिस
देवांश अचानक हो गया था गायब
रांझी के बड़े पत्थर के पास रहने वाले ललित का 3 साल का बेटा देवांश अपने दादा के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह अचानक ही सड़क पर आ गया. छोटा सा बच्चा कुछ ही देर में घर से दूर गणेशगंज स्कूल तक पहुंच गया. बच्चे के गुम हो जाने से माता-पिता परेशान हो गए और उसे तलाश करना शुरू कर दिया. इधर बच्चा गणेशगंज स्कूल के पास घूम रहा था, जिस पर एक दूकान संचालक की नजर पड़ी. उन्होंने जब देवांश से बात कि तो वह कुछ भी नहीं बोल पा रहा था. दुकानदार को यह समझते देर नहीं लगी कि बच्चा भटक गया, जिसके बाद उस भले मानस ने बच्चे को रांझी थाना पुलिस को सौंप दिया.

चंबल में पीले सोने के बीच में हो रही है अफीम की खेती, क्राइम ब्रांच ने बरामद की 7 करोड़ की अफीम


तलाश में थे परिजन
3 साल के बच्चे को थाना प्रभारी विजय परस्ते ने अपने केबिन में बैठाकर पूछने की कोशिश की. लेकिन वह कुछ नहीं बोल पा रहा था. थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम के जरिए सब जगह मैसेज भेजवाया कि 3 साल का बच्चा थाने में है और भटक गया है. इधर जबलपुर पुलिस की टीम भी बच्चे के माता-पिता की तलाश कर रही थी. कुछ देर बाद बच्चे के माता पिता थाने पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चे को पहचान लिया.

जबलपुर। वैसे तो पुलिस के बहुत से ऐसे कारनामे होते हैं, जिनमें उन्हें आम जनता को खरी-खोटी सुननी पड़ती है. लेकिन कई मर्तबा ऐसा काम भी पुलिस करती है जिसमें जनता तारीफ करते नहीं थकती. अब रांझी पुलिस की खूब तारीफ हो रही है, वजह है 3 साल का बच्चा. दरअसल 3 साल के खोए बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के साथ-साथ वह दुकानदार भी काबिले तारीफ है, जो भटके बच्चे को थाने लेकर आया.

जबलपुर पुलिस
देवांश अचानक हो गया था गायब
रांझी के बड़े पत्थर के पास रहने वाले ललित का 3 साल का बेटा देवांश अपने दादा के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह अचानक ही सड़क पर आ गया. छोटा सा बच्चा कुछ ही देर में घर से दूर गणेशगंज स्कूल तक पहुंच गया. बच्चे के गुम हो जाने से माता-पिता परेशान हो गए और उसे तलाश करना शुरू कर दिया. इधर बच्चा गणेशगंज स्कूल के पास घूम रहा था, जिस पर एक दूकान संचालक की नजर पड़ी. उन्होंने जब देवांश से बात कि तो वह कुछ भी नहीं बोल पा रहा था. दुकानदार को यह समझते देर नहीं लगी कि बच्चा भटक गया, जिसके बाद उस भले मानस ने बच्चे को रांझी थाना पुलिस को सौंप दिया.

चंबल में पीले सोने के बीच में हो रही है अफीम की खेती, क्राइम ब्रांच ने बरामद की 7 करोड़ की अफीम


तलाश में थे परिजन
3 साल के बच्चे को थाना प्रभारी विजय परस्ते ने अपने केबिन में बैठाकर पूछने की कोशिश की. लेकिन वह कुछ नहीं बोल पा रहा था. थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम के जरिए सब जगह मैसेज भेजवाया कि 3 साल का बच्चा थाने में है और भटक गया है. इधर जबलपुर पुलिस की टीम भी बच्चे के माता-पिता की तलाश कर रही थी. कुछ देर बाद बच्चे के माता पिता थाने पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चे को पहचान लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.