ETV Bharat / state

मल्लाह गैंग का अंत, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार, मध्य प्रदेश के कई जिलों में था आतंक - सिद्धार्थ बहुगुणा

मध्य प्रदेश के कई जिलों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली मल्लाह गैंग का जबलपुर पुलिस ने अंत कर दिया है. कोतवाली और क्राइम ब्रांच पुलिस ने गैंग से सरगना सहित दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Police put an end to Mallah gang
पुलिस ने मल्लाह गैंग का किया अंत
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 10:59 PM IST

जबलपुर। जबलपुर सहित भोपाल और रायसेन पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके मल्लाह गैंग का आखिरकार बुधवार को जबलपुर पुलिस ने सूपड़ा साफ कर दिया. कोतवाली और क्राइम ब्रांच पुलिस ने मल्लाह गैंग का सरगना प्रेमनाथ मल्लाह सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए की नगदी, जेवरात और पिस्टल भी बरामद की है. मल्लाह गैंग के 9 सदस्यों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

पलक झपकते ही गायब कर देते थे घरों में रखा माल

मल्लाह गैंग के सदस्य इतने शातिर थे कि पलक झपकते ही घरों में रखा सामान गायब कर देते थे. आरोपी न सिर्फ जबलपुर बल्कि भोपाल और रायसेन में भी कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे. जबलपुर पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार बुधवार को इस गैंग के सभी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है की. जिसके बाद अब मल्लाह गैंग का अंत हो चुका है.

चोरी का माल अपनी पत्नियों को देता था मुख्य आरोपी

मल्लाह गैंग का सरदार प्रेमनाथ बहुत ही शातिर चोर था. पहले तो यह दिन में खाली घरों की अपने साथियों के साथ मिलकर रैकी किया करता था. फिर रात होते ही अपने साथियों के साथ घरों पर धावा बोलकर वहां रखा माल उड़ा ले जाता था. प्रेमानाथ चोरी किए हुए माल को बाहर तो बेचता तो था ही, इसके अलावा अपनी दो पत्नियों को भी चोरी का माल दे देता था.

MP में बाढ़ से हुआ करीब पौने 2 हजार करोड़ का नुकसान, सीएम से रिपोर्ट साझा, ग्रामीणों ने उठाए सर्वे पर सवाल

9 लाख रुपए के जेवर और 4 लाख रुपए बरामद

दरअसल बुधवार को मुखबिर से क्राइम ब्रांच एएसपी गोपाल खांडेल को सूचना मिली कि मल्लाह गैंग का सरगना प्रेमानाथ अपने साथी दुर्गेश और संजय के साथ तुलसी नगर के पास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और तीनों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 9 लाख रुपए के जेवर, 4 लाख रुपए नगद और पिस्टल बरामद की.

राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- तालिबान की तरह भारत पर कंपनियों ने किया कब्जा

20 मई को गोली मारकर लूट की घटना को भी दिया अंजाम

कोतवाली थाना के गोपलबाग में 20 मई को गल्ला व्यापारी के यहां काम करने वाला अमित राजपूत दो लाख 20 हजार रुपए लेकर उसे अपने मालिक के घर देने जा रहा था. तभी प्रेमनाथ मल्लाह अपने साथी दुर्गेश और संजय के साथ उसके पास पहुंचा और कट्टे से फायर कर दिया. गोली अमित राजपूत के बैग में लगी जिसके बाद तीनों ने अमित से रुपए से भरा बैंग छीना और भाग गए. इस कांड का भी आज जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

22 जुलाई को किराना दुकान संचालक के घर में नकबजनी की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने मल्लाह गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. इसके साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

- सिद्धार्थ बहुगुणा,एसपी,जबलपुर

जबलपुर। जबलपुर सहित भोपाल और रायसेन पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके मल्लाह गैंग का आखिरकार बुधवार को जबलपुर पुलिस ने सूपड़ा साफ कर दिया. कोतवाली और क्राइम ब्रांच पुलिस ने मल्लाह गैंग का सरगना प्रेमनाथ मल्लाह सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए की नगदी, जेवरात और पिस्टल भी बरामद की है. मल्लाह गैंग के 9 सदस्यों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

पलक झपकते ही गायब कर देते थे घरों में रखा माल

मल्लाह गैंग के सदस्य इतने शातिर थे कि पलक झपकते ही घरों में रखा सामान गायब कर देते थे. आरोपी न सिर्फ जबलपुर बल्कि भोपाल और रायसेन में भी कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे. जबलपुर पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार बुधवार को इस गैंग के सभी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है की. जिसके बाद अब मल्लाह गैंग का अंत हो चुका है.

चोरी का माल अपनी पत्नियों को देता था मुख्य आरोपी

मल्लाह गैंग का सरदार प्रेमनाथ बहुत ही शातिर चोर था. पहले तो यह दिन में खाली घरों की अपने साथियों के साथ मिलकर रैकी किया करता था. फिर रात होते ही अपने साथियों के साथ घरों पर धावा बोलकर वहां रखा माल उड़ा ले जाता था. प्रेमानाथ चोरी किए हुए माल को बाहर तो बेचता तो था ही, इसके अलावा अपनी दो पत्नियों को भी चोरी का माल दे देता था.

MP में बाढ़ से हुआ करीब पौने 2 हजार करोड़ का नुकसान, सीएम से रिपोर्ट साझा, ग्रामीणों ने उठाए सर्वे पर सवाल

9 लाख रुपए के जेवर और 4 लाख रुपए बरामद

दरअसल बुधवार को मुखबिर से क्राइम ब्रांच एएसपी गोपाल खांडेल को सूचना मिली कि मल्लाह गैंग का सरगना प्रेमानाथ अपने साथी दुर्गेश और संजय के साथ तुलसी नगर के पास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और तीनों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 9 लाख रुपए के जेवर, 4 लाख रुपए नगद और पिस्टल बरामद की.

राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- तालिबान की तरह भारत पर कंपनियों ने किया कब्जा

20 मई को गोली मारकर लूट की घटना को भी दिया अंजाम

कोतवाली थाना के गोपलबाग में 20 मई को गल्ला व्यापारी के यहां काम करने वाला अमित राजपूत दो लाख 20 हजार रुपए लेकर उसे अपने मालिक के घर देने जा रहा था. तभी प्रेमनाथ मल्लाह अपने साथी दुर्गेश और संजय के साथ उसके पास पहुंचा और कट्टे से फायर कर दिया. गोली अमित राजपूत के बैग में लगी जिसके बाद तीनों ने अमित से रुपए से भरा बैंग छीना और भाग गए. इस कांड का भी आज जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

22 जुलाई को किराना दुकान संचालक के घर में नकबजनी की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने मल्लाह गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. इसके साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

- सिद्धार्थ बहुगुणा,एसपी,जबलपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.