जबलपुर। जिले में पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रुपये उड़ा देते थे. ये लोग एटीएम से रुपये निकाल रहे लोगों का पिन देख लेते थे और फिर बातों में लगाकर कार्ड बदलकर, रुपये उड़ाकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल पुलिस की मदद से गिरोह के चार सदस्यों को उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से करीब 63 एटीएम कार्ड जब्त किए गये हैं. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
MP Shivpuri Crime News हत्या के आरोप में बंद दो कैदियों ने जेल से भागने का किया प्रयास
यूट्यूब में देखकर सीखा करते थे ठगी करने की वारदातः इस मामले में जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ठग वारदात करने का तरीका यूट्यूब में देखकर सीखा करते थे. इसके बाद यह ठगबाज प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. वह एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालकर पूरी प्रोसेस होने के पहले ही कार्ड निकाल लेते हैं और जब कोई बुजुर्ग, महिला या बच्चा रुपये निकालने के लिए उसी मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालते थे, तो उसकी प्रोसेस आगे नहीं बढ़ती थी. इसके बाद आरोपी रुपए निकालने में मदद करने के बहाने 3-4 बार एटीएम कार्ड मशीन में डालते थे और इस दौरान कार्डधारक द्वारा डाले गए पासवर्ड को भी जान लेते थे. इसी बीच ठगबाज बड़ी चालाकी से जिस बैंक का एटीएम कार्ड है, उसी बैंक का हूबहू एटीएम कार्ड बदल कर रफू चक्कर हो जाते थे. इसके बाद वह बदले गए एटीएम कार्ड से ऑनलाइन शापिंग समेत अन्य तरह से संबंधित व्यक्ति का खाता खाली कर देते थे.
MP Guna घर से कॉलेज निकली नवविवाहिता का शव डैम में मिला, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
- सचिन सिंह ठाकुर पिता जगपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड.
- कल्याण सिंह कश्यप पिता गसवीर सिंह कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुनियाखेड़ा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश.
- अर्जुन चौहान पिता राजकुमार चौहान उम्र 27 वर्ष सदरबजार जिला सहारनपुर उत्त रप्रदेश.
- शिव ठाकुर उर्फ शिवा पिता राजेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी पठारी जिला हरिद्वार उत्तराखंड.
Indore क्राइम ब्रांच ने 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 युवकों को किया गिरफ्तार
50 से ज्यादा जगह वारदात को दिया अंजामः जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से मध्य प्रदेश पुलिस के अलावा अन्य प्रदेशों की पुलिस भी पूछताछ कर सकती है. साथ में एसपी ने बताया कि आरोपियों ने कई प्रदेशों में 50 से ज्यादा जगह वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल जबलपुर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बड़ा खुलासा होगा.