ETV Bharat / state

नये उपकरण से मेडल पर निशाना लगाने वाले तीरंदाज, जिन्हें सीएम ने दी बधाई - Junior National Archery Championship

देहरादून जन शताब्दी ट्रेन अग्निकांड के बाद भी जबलपुर के प्रतिभाभान खिलाड़ियों के कदम नहीं रुके. खिलाड़ी सोनिया ठाकुर ने रजत पदक और अमित कुमार ने कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि जबलपुर का नाम रोशन किया है.

jabalpur players won silver and bronze medal
प्रतिभाभान खिलाड़ियों के नहीं रुके कदम
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 8:29 AM IST

जबलपुर। हरिद्वार के पास हुए देहरादून जन शताब्दी ट्रेन अग्निकांड को भला कोई कैसे भूला सकता है. ट्रेन में सवार मध्य प्रदेश तीरंदाजी के 8 खिलाड़ियों की मानें, तो वह अपनी उम्मीदों को भी जलता हुआ देख रहे थे.

देहरादून में खेली गई 41वीं जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के हौसले ने उनके मनोबल को टूटने नहीं दिया. यही वजह रही कि वह सफलता को हासिल करने में कामयाब हुए. इस सफलता को महज सामान्य नहीं माना जा सकता, क्योंकि ट्रेन में हुए अग्निकांड में दो खिलाड़ियों के काफी सामान के साथ उनके तीरकमान भी जल कर खाक हो गए थे. उसके बावजूद वहां पहुंच कर दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सफलता का स्वाद चख मध्य प्रदेश के साथ जबलपुर का नाम रोशन किया.

प्रतिभाभान खिलाड़ियों के नहीं रुके कदम

सीएम ने दी बधाई

गौरतलब है कि, विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता का जुनून भला आसानी से नहीं दिखाई देता. यही वजह रही कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी खुद को रोक नहीं सकें. उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्वीट करके बधाई दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में सोनिया ठाकुर को रजत पदक और अमित कुमार को कांस्य पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के दोनों तीरंदाजों ने अपने हौसलों को बनाए रखा और तीरंदाजी के नए उपकरणों से भी राष्ट्रीय तीरन्दाजी स्पर्धा में एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है. विषम परिस्थितियों के बावजूद भी खिलाड़ियों द्वारा सफलता प्राप्त करना न केवल प्रदेश के लिए बल्कि उनके लिए भी गौरव और प्रसन्नता की बात है.

CM Tweet
सीएम ट्वीट

29 अगस्त से शुरु होगी ड्रैगन बोर्ड प्रतियोगिता, एमपी के 95 खिलाड़ी होंगे शामिल

दोनों खिलाड़ी मध्य प्रदेश तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. अपनी जीत के बाद दोनों ने अपना अनुभव भी साझा किया है. प्रतियोगिता में जहां सोनिया ठाकुर ने सिल्वर पदक हासिल किया, तो वहीं अमित कुमार ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया. इसके साथ ही मिक्स तीरंदाजी चैंपियनशिप में भी दोनों की जोड़ी ने सिल्वर पदक हासिल किया.

जबलपुर। हरिद्वार के पास हुए देहरादून जन शताब्दी ट्रेन अग्निकांड को भला कोई कैसे भूला सकता है. ट्रेन में सवार मध्य प्रदेश तीरंदाजी के 8 खिलाड़ियों की मानें, तो वह अपनी उम्मीदों को भी जलता हुआ देख रहे थे.

देहरादून में खेली गई 41वीं जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के हौसले ने उनके मनोबल को टूटने नहीं दिया. यही वजह रही कि वह सफलता को हासिल करने में कामयाब हुए. इस सफलता को महज सामान्य नहीं माना जा सकता, क्योंकि ट्रेन में हुए अग्निकांड में दो खिलाड़ियों के काफी सामान के साथ उनके तीरकमान भी जल कर खाक हो गए थे. उसके बावजूद वहां पहुंच कर दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सफलता का स्वाद चख मध्य प्रदेश के साथ जबलपुर का नाम रोशन किया.

प्रतिभाभान खिलाड़ियों के नहीं रुके कदम

सीएम ने दी बधाई

गौरतलब है कि, विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता का जुनून भला आसानी से नहीं दिखाई देता. यही वजह रही कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी खुद को रोक नहीं सकें. उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्वीट करके बधाई दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में सोनिया ठाकुर को रजत पदक और अमित कुमार को कांस्य पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के दोनों तीरंदाजों ने अपने हौसलों को बनाए रखा और तीरंदाजी के नए उपकरणों से भी राष्ट्रीय तीरन्दाजी स्पर्धा में एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है. विषम परिस्थितियों के बावजूद भी खिलाड़ियों द्वारा सफलता प्राप्त करना न केवल प्रदेश के लिए बल्कि उनके लिए भी गौरव और प्रसन्नता की बात है.

CM Tweet
सीएम ट्वीट

29 अगस्त से शुरु होगी ड्रैगन बोर्ड प्रतियोगिता, एमपी के 95 खिलाड़ी होंगे शामिल

दोनों खिलाड़ी मध्य प्रदेश तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. अपनी जीत के बाद दोनों ने अपना अनुभव भी साझा किया है. प्रतियोगिता में जहां सोनिया ठाकुर ने सिल्वर पदक हासिल किया, तो वहीं अमित कुमार ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया. इसके साथ ही मिक्स तीरंदाजी चैंपियनशिप में भी दोनों की जोड़ी ने सिल्वर पदक हासिल किया.

Last Updated : Mar 16, 2021, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.