जबलपुर। चैत्र पूर्णिमा पर हर साल दिखाई देने वाले सुपरमून का दीदार इस बार भी हुआ. सूपरमुन में चंद्रमा का आकार सामान्य पूर्णिमा की अपेक्षा बड़ा दिखाई देता है. इस दौरान चांद और अधिक चमकदार भी नजर आता है. इसे ही पिंक मून भी कहा जाता है. मंगलवार की शाम चंद्रमा करीब 7 बजकर 9 पर पूर्व से उदित हुआ. इस पिंक मून को मंगलवार रात भर देखा जा सकेगा. इस साल 2 सुपरमून देखे जाएंगे एक 27 अप्रैल को और उसके बाद 26 मई को.
संकट में साथ: साथियों की मौत से लगा था झटका, फिर चलाई ये अनोखी मुहिम
चांद के पृथ्वी के करीब आने पर दिखता है सुपरमून
खगोल विज्ञान के अनुसार चंद्रमा पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है. चंद्रमा की आर्बिट अंडाकार होने की वजह से चंद्रमा और पृथ्वी के सबसे दूर बिंदु को एपोजी जबकि सबसे नजदीक बिंदु को पेरीजी के नाम से जाना जाता है. सुपरमून तब होगा जब चंद्रमा पेरीजी पर पहुंचता है जबकि एपोजी पर यह माइक्रोमून कहलाता है.