जबलपुर। जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित सुसाइड पॉइंट के नाम से मशहूर तिलवारा घाट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की गिरने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पंचनामा कार्रवाई करते हुए मामले की आगे की जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक युवक तिलवारा थाना क्षेत्र के रहने वाला है, जिसका नाम सुरेश मल्लाह है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुरेश मल्लाह फिट यानी की मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था.
पुल से 100 मीटर नीचे गिरा : मृतक घर से सुबह 10 बजे तिलवारा के लिए निकला था लेकिन जैसे ही वह तिलवारा पुल पर पहुंचा उसी दौरान सुरेश को मुर्गी आने लगे पहले तो सुरेश ने अपने आपको संभाला लेकिन पुल से करीब 100 मीटर नीचे गिर गया. जिसके कारण सुरेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. विशेषज्ञों की मानें तो मिर्गी के रोगी को घर से बाहर अकेले निकलने पर अपना परिचय कार्ड अपने साथ अवश्य रखना चाहिए. जिससे उसकी जान पहचान हो सके. उसका नाम, पता, बीमारी का नाम और दवा का विवरण आदि का उल्लेख होना चाहिए.
ALSO READ: |
पुलिस ने भी की पुष्टि : इसके साथ ही रोगी को कार, स्कूटर आदि वाहन नहीं चलाने चाहिए. खतरनाक मशीनों के संचालन से भी बचना चाहिए. ऊंची इमारतों पर चढ़ने से बचें. अधिक स्ट्रेस से भी दौरे आने की संभावना रहती है. ऐसे रोगी को नदी, तालाब, आग से हमेशा दूर रहना चाहिए. तिलवारा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अभिषेक कैथवास ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था, जिसके चलते वह पुल से नीचे गिर गया.