ETV Bharat / state

Jabalpur News: गंगई नहर में मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - गंगई नहर

चरगवां थाना क्षेत्र में सोमवार को गंगई नहर में एक महिला का शव उतराता मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त करने में जुट गई है. थाना प्रभारी विनोद पाठक ने कहा कि महिला की पहचान होने के बाद उसकी मौत की वजह से पर्दा उठ पाएगा.

Jabalpur News
गंगई नहर मिला महिला का उतराता शव
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 3:50 PM IST

थाना प्रभारी विनोद पाठक

जबलपुर। जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बड़ी नहर में करीब 25 साल की महिला का शव पानी में उतराते हुए देखा गया. नहाने व कपड़े धोने पहुंचे लोगों ने जैसे ही महिला के शव को देखा तो चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पानी से निकालकर कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

गंगई नहर में बहते हुए मिला महिला का शवः इस मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि "करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि गंगई नहर में तिलवारा की ओर से एक महिला का शव पानी में बहते हुए नरसिंगपुर गोटेगांव की ओर आ रहा है, जो गंगई कॉलोनी के पास फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पानी से निकलवा कर इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और महिला की शिनाख्ती के लिए लगातार आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से संपर्क किया."

महिला के शरीर पर चोट के निशानः पुलिस का कहना है कि महिला की उम्र 25 से 27 वर्ष के आसपास है और महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस का कहना है कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जैसे ही इसकी शिनाख्त हो जाएगी वैसे ही मौत की वजह से रहस्य उठ सकेगा.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

महिला की शिनाख्ती के किए जा रहे प्रयासः इस मामले पर थाना प्रभारी विनोद पाठक ने कहा कि "गंगई नहर से एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने कार्रवाई कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला की शिनाख्ती के लिए सभी थानों से संपर्क किया गया है. महिला की पहचान होने के बाद उसकी मौत की वजह से पर्दा उठ पाएगा".

थाना प्रभारी विनोद पाठक

जबलपुर। जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बड़ी नहर में करीब 25 साल की महिला का शव पानी में उतराते हुए देखा गया. नहाने व कपड़े धोने पहुंचे लोगों ने जैसे ही महिला के शव को देखा तो चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पानी से निकालकर कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

गंगई नहर में बहते हुए मिला महिला का शवः इस मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि "करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि गंगई नहर में तिलवारा की ओर से एक महिला का शव पानी में बहते हुए नरसिंगपुर गोटेगांव की ओर आ रहा है, जो गंगई कॉलोनी के पास फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पानी से निकलवा कर इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और महिला की शिनाख्ती के लिए लगातार आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से संपर्क किया."

महिला के शरीर पर चोट के निशानः पुलिस का कहना है कि महिला की उम्र 25 से 27 वर्ष के आसपास है और महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस का कहना है कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जैसे ही इसकी शिनाख्त हो जाएगी वैसे ही मौत की वजह से रहस्य उठ सकेगा.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

महिला की शिनाख्ती के किए जा रहे प्रयासः इस मामले पर थाना प्रभारी विनोद पाठक ने कहा कि "गंगई नहर से एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने कार्रवाई कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला की शिनाख्ती के लिए सभी थानों से संपर्क किया गया है. महिला की पहचान होने के बाद उसकी मौत की वजह से पर्दा उठ पाएगा".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.